जाको राखे साइयाँ मार सके न कोई,जंगल में दंतैल हाथी ने वृद्ध महिला पर किया हमला,बेहोश हुई तो मरा समझकर चला गया

कोरबा। जिले के वनांचल क्षेत्रों में हाथियों का उत्पात जारी है। मंगलवार को करतला थाना क्षेत्र के ग्राम मदवानी में रहने वाली एक वृद्धा हाथी के हमले में बाल-बाल बच गई। बेहोश होने के बाद वृद्ध महिला को मरा हुआ समझकर हाथी वहां से चला गया, जिसके बाद गांववालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के मुताबिक, वृद्ध महिला तीजमति डोरी फल बीनने के लिए जंगल में गई थी। यहां उसका सामना दंतैल हाथी से हो गया। हाथी को देख महिला भागने लगी, लेकिन वो उससे बच नहीं सकी। हाथी ने महिला को उठाकर पटक दिया। इससे महिला बेहोश हो गई। इधर हाथी महिला को मरा हुआ समझकर वहां से जंगल के अंदर चला गया। आसपास डोरी फल बीन रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से महिला को अस्पताल लेकर आए। फिलहाल उसका इलाज जारी है और हालत खतरे से बाहर है। हाथी के हमले में महिला को अंदरूनी चोट लगी है।