व्यवसायिक लाभ के लिए तोड़ा डिवाइडर,खतरे में लोगों की जान ,नेता प्रतिपक्ष पर एफआईआर की मांग

कोरबा । छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने भाजपा नेता हितानंद अग्रवाल पर एफ.आई.आर. दर्ज करने की मांग करते हुए कहा है कि भाजपा नेता हितानंद अग्रवाल ने कोसा बाड़ी में संचालित अपने पेट्रोल पंप के लिए रास्ता बनाने के उद्देश्य से नगर पालिक निगम के द्वारा लोगों की सुरक्षा के लिहाज से बनाए गए सड़क डिवाइडर को रातों-रात तोड़कर आने जाने वाले लोगों की जान को जोखिम में डालकर दुर्घटनाओं की आशंका को और ज्यादा बढ़ा दिया है।

कोरबा शहर में चर्चित भाजपा नेता की ऐसी दबंगई, जन चर्चा का विषय भी बना हुआ है कि आखिरकार कांग्रेस के राज में, भाजपा नेता हितानंद अग्रवाल की ऐसी दबंगई वाली कारोबारी करतूतों के क्या मायने हो सकते हैं। दरअसल, निहारिका से कोसाबाड़ी तक जाने वाली एक मात्र सीधी मार्ग काफी व्यस्ततम एवं वनवे मार्ग है। नेताजी सुभाष चौक से लेकर कोसाबाड़ी के बीच में ब्लूबर्ड स्कूल के सामने चौक पर रास्ता दिया गया है।

लेकिन यातायात विभाग का नियंत्रण नहीं होने के कारण इस चौक पर तेज गति से आते-जाते वाहनों के कारण ज्यादातर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसी चौक से थोड़ा आगे, कुछ महीनों से संचालित पेट्रोल पंप के मालिक भाजपा नेता द्वारा अपने व्यापारिक लाभ के लिए, इस व्यस्ततम मार्ग में आने-जाने वाले हजारों लोगों को सुरक्षा देने वाले सड़क डिवाइडर को बिना कोई सूचना, बिना कोई अनुमति के, रातों-रात तोड़कर लोगों की जान खतरे में डाल दिया गया है। जो कि बहुत ही अमानवीय एवं अपराधिक कृत्य है।