छत्तीसगढ़ के इस जिले में जनपद सीईओ ने सामान्य प्रशासन के अनुशंसा बगैर खर्च कर डाली 15वें से प्राप्त 4 वर्षों की राशि ,भड़के जनपद अध्यक्ष ,दुर्गम अनुसूचित क्षेत्र में तबादला सहित की संरक्षणकर्ताओं के जांच की मांग ,महकमे में खलबली ,देखें शिकायत पत्र ….

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जनपद सीईओ जनपद जनपद अध्यक्ष आमने सामने हो गए हैं। जनपद पंचायत बगीचा के अध्यक्ष ने जनपद सीईओ पर पिछले 4 वर्षों से 15वें से प्राप्त करोड़ों रुपए की राशि को सामान्य सभा की बैठक के अनुशंसा बगैर खर्च किए जाने ,आदिवासी जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार करने के गम्भीर आरोपों के साथ दुर्गम अनुसूचित क्षेत्र में स्थानांतरण किए जाने की मांग की है।

जनपद अध्यक्ष बगीचा जगन राम भगत ने अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ,संचालक पंचायत ,आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास विभाग एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर को प्रेषित शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि जनपद पंचायत बगीचा में पदस्थ सीईओ विनोद सिंह के द्वारा सन 2020 ,2021,2022एवं 2023 में 15 वें वित्त से प्राप्त करोड़ों रुपए की राशि को बिना सामान्य सभा की बैठक के व्यय कर दिया गया है। जो नियम विरुद्ध है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि आखिर किसके संरक्षण से सीईओ द्वारा बिना अनुशंसा यह कृत्य किया गया है जिसकी जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने जनपद सीईओ बगीचा का दुर्गम अनुसूचित क्षेत्र में स्थानांतरण किए जाने की मांग की है। जनपद अध्यक्ष के इस वायरल लेटर ने महकमे में खलबली मचा दी है। बहरहाल प्रकरण में जनपद सीईओ से संपर्क स्थापित नहीं होने पर उनका पक्ष नहीं आ सका है।