रायपुर। प्रदेश भर के लगभग 10 हजार संविदाकर्मी रायपुर तूता धरना स्थल में पहुंचे और एक साथ शिव तांडव गाकर सरकार से नियमितिकरण के वादे को पूरा करने अपील की। मंच पर राजयगीत और गीत गाकर सरकार को जल्द निर्णय लेने दबाव बना रहे हैं। रैली में निकले कर्मचारियों को पुलिस ने रोका तो जमकर झूमा झटकी हुई।

8 मार्च 2019 को गठित समिति को रैली के माध्यम से संविदा कर्मचारी अपनी मांग का ज्ञापन सौंपने मंत्रालय की ओर बढ़ रहे थे। जिसे पुलिस प्रशासन ने बैरी गेट के माध्यम से रोका। इस दौरान पुलिस के साथ झूमाझटकी भी हुई। इनका कहना है कि, अध्यक्ष पिंगुवा जी और 5सदस्यों ने इतने दिनो में क्या निर्णय लिया है, यह नहीं पता। साथ ही उक्त समिति के पदाधिकारियों को सार्वजनिक रूप से ज्ञापन सौंपकर हम अपनी मांग उन्हें अवगत कराना चाहते है, चूंकि 90 विधायक और 33 जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद भी सरकार अभी तक संज्ञान नहीं लिया है।