पाकिस्तान की सीमा हैदर गिरफ्तार ,यूपी एटीएस ने लिया हिरासत में ,जानें किस आधार पर हुई कार्रवाई ….

उत्तर प्रदेश । यूपी की एंटी टेरिरज्म स्क्वायड ने पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को हिरासत में ले लिया हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस की उसपर बारीक नजर थी। पुलिस को उसके जासूसी से जुड़े होने का भी शक था जिसके बाद उत्तर प्रदेश आतंक निरोधी दस्ता ने उसे उसके बॉयफ्रेंड सचिन के घर से हिरासत में ले लिया हैं।

बता दे कि देशभर में सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी की चर्चा है। कोई सीमा को पाकिस्तानी जासूस बता रहा है तो कुछ लोगों का कहना है कि वह वाकई अपने प्यार के लिए पाकिस्तान से भारत आई हैं। इस पूरे मामले में जांच जारी है। अब गिरफ्तारी के बाद इस केस में नया मोड़ आ गया है।बता दें कि सीमा और सचिन साल 2019 में ऑनलाइन वीडियो गेम PUBG के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। इसी साल मार्च में सचिन और सीमा नेपाल की राजधानी काठमांडू में मिले, जहां वे सात दिनों तक साथ रहे और गुपचुप तरीके से शादी कर ली। इसके बाद सीमा वापस पाकिस्तान चली गई और सचिन भारत लौट आया।

पुलिस के मुताबिक, अपने पति के साथ अनबन का दावा करने वाली सीमा ने कराची स्थित घर वापस पहुंचकर 12 लाख पाकिस्तानी रुपये में एक प्लॉट बेचा और फिर खुद समेत अपने बच्चों के लिए नेपाल के लिए वीजा और फ्लाइट के टिकट का इंतजाम किया।