कोरबा । चुनावी वर्ष में छत्तीसगढ़ में केंद्रीय जांच एजेंसियों की व्यापारी ,उद्योग समूह एवं अधिकारी वर्ग के यहां छापामारी जारी है। औद्योगिक जिला कोरबा में आईटी की छापेमारी के दूसरे दिन शुक्रवार को ईडी की टीम ने नगर निगम आयुक्त के बंग्ले पर छापामारी की है। सीआरपीएफ के कड़े पहरे के बीच अफसर रिकार्ड खंगाल रहे हैं। लगातार दूसरे दिन केंद्रीय जांच एजेंसियों की छापामारी से व्यापारी,उद्योग समूह से लेकर ब्यूरोक्रेसी में हड़कम्प मचा हुआ है।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम दिल्ली की फ्लाईट से सीधे रायपुर पहुंची। जहां से सीधे शुक्रवार तड़के 5 बजे 5 सदस्यीय टीम सीजी नम्बर की दो इनोवा वाहनों में सवार होकर नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय के बंगले में दस्तक दी। सीआरपीएफ के जवान घर के अंदर और बाहर तैनात किए हैं। खबर लिखे जाने तक ईडी की जांच जारी है। फिलहाल ईडी के हाथ क्या लगा इसका खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही पता चल सकेगा। हालांकि राजधानी रायपुर में पीएम मोदी ने आमसभा से जिस तरह कोल ,डीजल ,रेत ,शराब ,पीडीएस में हो रहे घोटालों से लेकर डीएमएफ की राशि में भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार को घेरा था। उसके बाद आईटी एवं ईडी की टीम छत्तीसगढ़ में एक्टिव हो गई है। बता दें कि गुरुवार को आईटी (आयकर विभाग)की टीम ने भी कोरबा जिले के उरगा स्थित अन्नपूर्णा राइस मिल में छापामारी की थी। छत्तीसगढ़ में नवंबर माह में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में केंद्रीय जांच एजेंसियों की सक्रियता कोई हैरान करने वाली बात नहीं है। आने वाले दो माह में केंद्रीय जांच एजेंसियों की जांच एवं कार्रवाई सतत रूप से देखने को मिल सकती है।