जहां विराजित हैं शिव , अथाह सागर में बन गया बांध,स्मरण मात्र से पूरे हो जाते हैं सारे बिगड़े काम ,त्रिपुर तीर्थ यात्रा सेवा समिति के स्पेशल ट्रेन में 22 दिसंबर से चलें रामेश्वरम धाम

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा ।आस्था ,उत्साह एवं मोक्ष की प्रतीक रामेश्वरम धाम ,जिसकी कल्पना मात्र से जीवन में एक अलग ही आनंद की अनुभति होती है ,अगर भागमभाग के दौर में व ढलती उम्र में इस पावन तीर्थ स्थल का दीदार हो तो वाकई जीवन धन्य हो जाता है। श्रद्धालुओं की इन्हीं सपनों को पिछले 17 वर्षों से पूरी शिद्दत के साथ साकार करते आ रही देश की प्रसिद्ध श्री त्रिपुर तीर्थ यात्रा सेवा समिति एक बार फिर अपनी श्रवणभक्ति रूपी सेवाओं के साथ तैयार है। समिति इस साल भी शीतकालीन छुट्टियों के दौरान 22 दिसंबर 2023 से 2 जनवरी 2024 तक रामेश्वरम धाम की पावन यात्रा कराएगी। 1500 श्रद्धालुओं का विशाल समूह रामेश्वरधाम की यादगार यात्रा की साक्षी बनने बुकिंग की कवायदों में जुट गई हैं ।

गौरतलब हो कि रामेश्वरम धाम ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी, मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग, मदुरई मीनाक्षी देवी, कन्याकुमारी के दर्शन की अभिलाषा किसकी नहीं होती। जीवन में सुख शांति यश कीर्ति की स्थली इन दक्षिण भारतीय प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों की कड़ाके की ठंड के मौसम में दर्शन का एक अलग ही आनंद और उत्साह रहता है। श्रद्धालुओं की इसी अभिलाषा को श्री त्रिपुर तीर्थ यात्रा सेवा समिति विगत 17 वर्षों की भांति इस साल भी शीतकालीन छुट्टियों के दौरान 22 दिसंबर 2023 से 2जनवरी 2024 तक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से दर्शन यात्रा पर ले जाकर पूरा कराने की तैयारियों में जुट गई है। श्रद्धालुओं के स्नेह , आशीर्वाद , दर्शन अभिलाषा की लालसा देखते हुए समिति दक्षिण भारत की तीर्थ यात्रा ले जाने की तैयारी में पूरी शिद्दत से जुट गई है।

रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के साथ इन दर्शनीय स्थलों का करेंगे दीदार

रामेश्वरम धाम तीर्थ यात्रा में श्रद्धालुओं को उन दर्शनीय स्थलों के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा जिनके दर्शन की लालसा हर आस्थावान भक्त की रहती है। इनमें श्री रामेश्वरम धाम ज्योतिर्लिंग, श्री तिरुपति बालाजी, श्री मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग, श्री मदुरई मीनाक्षी देवी, श्री कन्याकुमारी के दर्शन का परम सौभाग्य श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा ।

11 दिनों की तीर्थयात्रा ,1500 श्रद्धालुओं की सेवाओं के लिए समिति तैयार

रामेश्वरमधाम की पूरी तीर्थयात्रा इस बार भी 11 दिनों की रहेगी। जिसमें 1500 श्रद्धालुओं के विशाल जत्थे को दर्शन कराने की मंशा के साथ श्री त्रिपुर तीर्थ यात्रा सेवा समिति बुकिंग शुरू कर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई है। जिसमें स्लीपर की सहयोग राशि 16 हजार 500 रुपए , थर्ड एसी की सहयोग राशि 27 हजार 500 रुपए ,सेकेंड एसी की सहयोग राशि 32 हजार 500 रुपए रखी गई है।
समिति की सफल धार्मिक यात्राओं को देखते हुए रेलवे समिति को 23 कोच वाली स्पेशल ट्रेन की मंजूरी देने की कवायद में जुट गई है। जिसमें 15- स्लीपर, 3- थर्ड एसी,सेकेंड एसी -2 , 1 -पैंट्रीकार, सहित 2 एसएलआर की सुविधा उपलब्ध रहेगी । जिसमें समिति 1500 तीर्थयात्रियों को रामेश्वरम धाम की यात्रा कराकर उनका जीवन धन्य बनाने की पुनीत संकल्प के साथ तैयारियों में जुटी हुई है। जिसमें श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए रसोइयों की टीम , वेटर, कोच मैनेजर यात्रा के दौरान उपलब्ध रहेंगे।

उत्तर में बाबा केदारनाथ ,काशी की जो महिमा, वही दक्षिण में रामेश्वरमधाम की

भारत के तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में समुद्र के किनारे स्थित है हिंदुओं का तीसरा धाम रामेश्वरम्। यह हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी से चारों ओर से घिरा हुआ एक सुंदर शंख आकार द्वीप है। रामेश्वरम् में स्थापित शिवलिंग द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है। भारत के उत्तर में केदारनाथ और काशी की जो मान्यता है, वही दक्षिण में रामेश्वरम् की है। मान्यता अनुसार भगवान राम ने रामेश्वरम् शिवलिंग की स्थापना की थी। यहां राम ने लंका पर चढ़ाई करने से पूर्व एक पत्थरों के सेतु का निर्माण भी करवाया था, जिस पर चढ़कर वानर सेना लंका पहुंची। बाद में राम ने विभीषण के अनुरोध पर धनुषकोटि नामक स्थान पर यह सेतु तोड़ दिया था।जिसके अवशेष आज भी विद्यमान है। जो श्रद्धालुओं के आस्था का प्रतीक बने हुए हैं।

श्रद्धालुओं को कोच में ही मिलेंगी हर सुविधाएं ,चौबीसों घण्टे कुशल गाइड रहेंगे मौजूद

श्री त्रिपुर तीर्थ यात्रा सेवा समिति श्रद्धालुओं को सर्व सुविधायुक्त यात्रा करवाने कृत संकल्पित है। इसी कड़ी में श्रद्धालुओं को पूर्ण सुविधा प्रदान की जाती है ,कोच में ही सारी सुविधाएं सीट पर मुहैया कराई जाती हैं। जिससे श्रद्धालुओं को ट्रेन बदलने की समस्या से निजात मिल जाती है। समिति के अनुभवी विशेष टूर मैनेजर पूरी यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के बीच गाइड की तरह मौजूद रहते हैं ,जो उन्हें यात्रा के दौरान सभी धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों के महत्व से अवगत कराते हुए यात्रा को आंनददायी यादगार बनाते हैं। इस दौरान श्रद्धालुगणों को मंदिर सहित अन्य पर्यटन स्थलों का दीदार कराने के लिए समिति की टू बाय टू की लग्जरी बस सभी रेलवे स्टेशन के बाहर सेवाओं के लिए तैयार रहती है।

समिति के इस अधिकृत वेबसाइट से बुक कराएं टिकिट

जो भी श्रद्धालुगण तीर्थ यात्रा करने की इच्छा रखते हैं वे समिति के वेबसाइट www.tripuryatra.com से जल्द से जल्द अपनी बुकिंग ऑनलाइन करवा लें। अधिक जानकारी के लिए मो. 7247411411 में कॉल कर जानकारी ली जा सकती है।