जशपुर। जिले में महात्मा गाँधी अर्बन इंडस्ट्रीयल पार्क (UIPA ) पर कार्य किया जा रहा है। इस पार्क में आजीविका गतिविधियों एवं उत्पादन ईकाई के लिए तकनिकी सहयोग एजेंसी (TSA) का चयन किया जाना है। TSA का कार्य मुख्य रूप से गतिविधि संचालन हेतु तकनिकी सहयोग बेरोजगार युवाओं / महिला समूहों एवं उद्यमी का क्षमता संवर्धन, कौशल उन्नयन बँकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंकेज, उत्पादों का मार्केट लिंकेज एवं ब्रांडिंग हेतु कार्य किया जाना है।
साथ ही योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करना एवं सिंगल विंडो क्लीयरेंस स्थापित करने की प्रणाली विकसित करना है UIPA संचालक समिति का प्रशिक्षण, बिजनेस प्लान (बी-प्लान) तैयार करना, प्लान का क्रियान्वयन करना आदि कार्य भी है। इस हेतु UIPA के लिए आवश्यक स्टाफ समन्वयक / यूपा मैनेजर स्थाई रूप से नियुक्त करना होगा जो नगरपालिका स्तर पर सहयोग एवं रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा, जिसका उत्पादन, विपणन एवं ब्रडिंग / पैकेजिंग में कार्य अनुभव न्यूनतम 03 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता कम से कम स्नातक होगी।इस हेतु इच्छुक संस्थाओं / फर्म से मोहर बंद प्रपत्र में रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की जाती है अन्य नियम एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी कार्यालय नगरपालिका परिषद् जशपुर के सूचना पटल पर एवं जिला कलेक्टर कार्यालय जशपुर की वेबसाईट https://jashpur.nic.in पर भी उपलब्ध है।