न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना हत्याकांड :फ़िल्म दृश्यम की तर्ज पर कंकाल निकालने इस चिन्हांकित जगह की होगी खुदाई ,रोड कटिंग की प्रक्रिया शुरू

कोरबा। कुसमुंडा निवासी न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना के लापता होने के 5 साल बाद उसकी हत्या कर शव दफनाने का राज खुलने से पुलिस को अब कंकाल की तलाश है। इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को लेकर पुलिस शनिवार को दर्री फोरलेन सड़क के उस जगह पर भी पहुंची, जहां पर शव को दफनाने की बात पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है। इसके लिए रोड कटिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

5 साल पहले साल 2019 में लापता न्यूज एंकर सलमा की हत्या के रहस्य से पर्दा उठ गया है, लेकिन अब तक कंकाल बरामद नहीं हुआ है। हत्या के मामले में आरोपी जिम ट्रेनर मधुर साहू और उसके दो सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस कंकाल बरामदगी के लिए आरोपियों को दर्री फोरलेन सड़क के कोहड़िया के पास लेकर पहुंची, ताकि जिस जगह पर शव को दफनाया गया, उसके सही लोकेशन की जानकारी मिल सके। पुलिस ने फोरलेन सड़क की कटिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

बता दें कि इसके पहले पुलिस ने फोरलेन सड़क के आसपास खुदाई की थी, लेकिन अब कोर्ट से अनुमति मिलने से सड़क की कटिंग की जाएगी। फोरलेन सड़क के निर्माण के दौरान सलमा की हत्या कर रोड के गड्ढे में शव दफनाने की बात आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार की है।