आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने राजस्व मंत्री से की मुलाकात,समाज हित के विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

कोरबा । आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष श्रीमती जे.पी.कारपे के नेतृत्व में कोरबा के छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद संगठन, छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा संगठन, आदिवासी शिक्षण संस्थान एवं समाज कल्याण, समिति, आदिवासी सांस्कृतिक सेवा केंद्र, (आदिवासी शक्तिपीठ) समिति,ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी से उनके निवास स्थान में सोमवार को मुलाकात किया। समाज की ओर से विभिन्न सामाजिक विषयों का ज्ञापन सौंपा। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।

आदिवासी शक्तिपीठ पर निर्माण कार्यों के लिए मंत्री जी को धन्यवाद दिया गया।
उन्होंने कहा कि समाज को नई दिशा देने, समाज को मजबूती देने में आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। आप सभी सामाजिक जिम्मेदारियों एवं कर्तव्यों का निर्वहन आपसी समन्वय के साथ करें। आप सभी से आदिवासी समाज को बड़ी अपेक्षा रहेगी। साथ ही अन्य सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की ।
मुलाकात में समाज के संरक्षक, डॉ.एम.सिंह कुशरो,लक्ष्मण मरकाम,चंदन जगत,करमहा सिदार,भुवन कुंवर कोषाध्यक्ष, पुनिराम सिदार,सहसचिव,सर्जन सिंह जगत, सरोज जगत,महादेव गोंड,बसंती खैरवार,कुसुम खैरवार,पार्वती गोंड,केजाराम गोंड,परमानंद टेकाम,शंकर सिदार,ए के सिदार,पार्वती नेताम,अमित कंवर,अंबा नेताम, डी एस सेंद्रम,पूरन मरकाम, कीर्तन टेकाम,चेतन मंडावी, ज्योति जगत,पवन सिंह मरकाम,सुखराम मरकाम,माखन सिंह मरकाम,सुलोचना कंवर, रुकमणी सिदार,बुधवारी बाई, काजल नेताम,राधिका सिदार, रूप सिंह कंवर,भूमिका नेताम, राजकुमारी,सीता बाई,मैत्री सिदार, काजल खैरवार,जाखिया बाई,नानी बाई खैरवार, महेतरीन उईके,जनक,कलिंदरी, उत्तरी खैरवार आदि लोग उपस्थित थे।