दिल्ली। तमिलनाडु के मदुरै से दर्दनाक खबर सामने आई है, जहाँ ट्रेन के निजी डिब्बे में लगी आग से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है, तो करीब 20 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। ये हादसा उस समय हुआ, जब ट्रेन यार्ड में थी।
बताया जा रहा है कि ट्रेन का ये टूरिस्ट कोच बीती शुक्रवार की रात ही ट्रेन में जोड़ा गया था, जिसमें सिलेंडर फटने से आग लग गई। इस कोच में एक समूह से जुड़े लोग थे, जो धार्मिक यात्रा पर निकले थे।
रेलवे के अनुसार जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी तब कुछ पैसेंजर अवैध तरीके से गैस सिलेंडर लेकर कोच में घुस गये थे जिसके कारण लगी आग। रेलवे के रूल के मुताबिक, कोई भी ज्वलनशील पदार्थ रेलवे कोच के अंदर ले जाना सख्त मना है। बताया गया कि जिस कोच में आग लगी है वो एक प्राइवेट कोच था।
डिब्बे में सवार यात्रियों ने 17 अगस्त को लखनऊ से यात्रा शुरू की थी। उनका कल (27 अगस्त को) चेन्नई जाने का कार्यक्रम था… चेन्नई से वे लखनऊ लौटने वाले थे। घटनास्थल पर बिखरे हुए सामान में एक सिलेंडर और आलू की एक बोरी मिली है, जिससे पता चलता है कि डिब्बे में खाना पकाया जा रहा था। कोई भी व्यक्ति आईआरसीटीसी के पोर्टल का उपयोग करके प्राइवेट पार्टी कोच बुक कर सकता है, लेकिन उसे डिब्बे में गैस सिलेंडर या कोई ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं होती है।