बिलासपुर -कोरबा । मेहनत इतनी खामोशी से करो कि कामयाबी शोर मचा दे ,परिंदों को मिलेगी मंजिल यकीनन ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं ,अक्सर खामोश रहते हैं वे लोग जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं । कुछ इन्हीं पंक्तियों को चरितार्थ कर दिखाया है छत्तीसगढ़ के उर्जानगरी कोरबा जिले के करतला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सलिहाभांठा के सूरज महतो ने । मनहरण ,श्रीमती जयंती महतो के लाडले सूरज महतो को इतिहास विषय में स्नातकोत्तर में स्वर्ण पदक की उपाधि प्रदान की गई है। गुरु घासीदास विश्व विद्यालय बिलासपुर द्वारा बिलासपुर में आयोजित दशम दीक्षांत समारोह में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के कर कमलों से सूरज को सम्मानित किया गया । इस गौरवांवित क्षण में पिता मनहरण ,माता श्रीमती जयंती महतो उनके साथ रहे ।
गौरतलब हो कोरबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद स्व बंशीलाल महतो के गृह ग्राम पंचायत सलिहाभांठा में उनके परिवार से कई प्रतिभाएं निकलकर जिला प्रदेश देश विदेश में सुशोभित हो रही हैं। परिवार ,ग्राम एवं जिले का नाम रौशन कर रहे हैं। इस कड़ी में पेशे से किसान मनहरण महतो के पुत्र का नाम भी जुड़ गया। माता -पिता एवं प्रेरणास्त्रोत बहनों के स्नेह आशीर्वाद से सूरज ने अभावों के बीच कड़ी मेहनत लगन से गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर में 2022 में इतिहास विषय में स्नातकोत्तर में टॉप कर विश्वविद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया था। सूरज को इस विलक्षण उपलब्धि पर इतिहास विषय में स्नातकोत्तर में स्वर्ण पदक की उपाधि प्रदान की गई है। गुरु घासीदास विश्व विद्यालय बिलासपुर द्वारा बिलासपुर में आयोजित दशम दीक्षांत समारोह में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के कर कमलों से सूरज को सम्मानित किया गया । इस गौरवांवित क्षण में पिता मनहरण ,माता श्रीमती जयंती महतो उनके साथ रहे ।सूरज की इस सफलता पर उनके माता -पिता ,बहनें दीदी -रीतू ,रमा ,रोमा ,सैब्या सहित ग्राम सलिहाभांठा -बरपाली के समस्त परिवारजनों ,मित्रों में हर्ष व्याप्त है। सभी ने सूरज को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। सूरज की बहनें भी आरपीएफ के शोभायमान पदों पर देश को सेवाएं दे रही हैं।