रायपुर। लोकसभा सांसद राहुल गांधी राजीव युवा मितान सम्मेलन में पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच पर उनका स्वागत कियाछत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण तथा राजगीत अरपा पैरी की धार के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। अतिथियों द्वारा कॉफी टेबल बुक “वायदे से ज्यादा” का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे, उच्च शिक्षा मंत्री 8उमेश पटेल, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, सांसद दीपक बैज, सीएसआईडीसी के अध्यक्ष नंदकुमार साय उपस्थित हैं।