हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । छात्रावास अधीक्षक के पद पर चयन फिर पटवारी के पद पर नियुक्ति ,पर मन में अफसर बनकर समाज के लिए कुछ बेहतर करने की चाहत ने लक्ष्य और बड़ी कर दी ,आखिरकार मेहनत रंग लाई ,और आठवीं प्रयास में सहायक संचालक आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग में चयनित युवा के चेहरे पर मुस्कान छाई।

हम बात कर रहे है सीजीपीएससी 2022 में जारी नतीजे में सातवां रैंक हासिल कर आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग में सहायक संचालक के पद पर चयनित आदिवासी बाहुल्य कोरबा जिले के ग्राम नेहरू नगर बरेली दीपका निवासी अक्षय कुमार की । सेवानिवृत शिक्षक अक्ति सिंह कंवर ,श्रीमती नीरा बाई कंवर के होनहार पुत्र में बचपन से ही एक विशेष लक्ष्य तक पहुंचने का जुनून झलक रही थी। आठवीं तक की प्रारंभिक शिक्षा आदर्श विद्या पीठ नेहरू नगर ,11वीं की शिक्षा डीएवी स्कूल बालको ,12वीं की शिक्षा नया सवेरा भिलाई में पूरी की । बी.ए . ,एम.ए.शा.ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार से पूरी की । सन 2015 से 2017 तक छात्रावास अधीक्षक के तौर पर जवाली में सेवाएं दी। अक्षय 2017 में पटवारी के पद पर चयनित हुए लेकिन यहां भी उन्हें पूर्ण संतुष्टि नहीं मिली ,अक्षय का लक्ष्य कुछ बेहतर हासिल करने का था। अंततः वो लम्हा आ ही गया ,आठवीं प्रयास में सीजीपीएससी 2022 के जारी नतीजे में अक्षय ने कमाल कर दिया ।

मुख्य सूची में सातवां रैंक हासिल कर वे सहायक संचालक आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के पद पर चयनित हुए । सीजीपीएससी में यह उनका छठवां मेन्स पहला इंटरव्यू था। अक्षय ने यह उपलब्धि बिना किसी कोचिंग के निरंतर प्रयास,स्व अध्ययन और धैर्य के बलबूते हासिल किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय खुद की कड़ी मेहनत , परिजनों के साथ आशीर्वाद को दिया है ।