जानकी प्रसाद कौशिल बने प्रगतिशील जायसवाल (कन्नौ.कलार )समाज
स्थायी समिति के अध्यक्ष ,सामाजिक वाट्सएप ग्रुप में राजनैतिक पोस्ट ,अनर्गल टीका टिप्पणी करना पूर्णतः वर्जित,अनुशासनहीनता पर होगी तत्काल कार्रवाई,जानें कार्यकारिणी -स्थाई समिति की बैठक में पारित महत्वपूर्ण प्रस्ताव

कोरबा । कड़े अनुशासन एवं रचनात्मक कार्यों,सामाजिक विकास कार्यों के लिए प्रख्यात प्रगतिशील जायसवाल (कन्नौ.कलार )समाज ने अनुशासन मजबूत बनाए रखने एक और महत्वपूर्ण निर्णय पारित किया है। जिसके तहत सामाजिक वाट्सएप ग्रुप में राजनैतिक पोस्ट /अनर्गल टीका टिप्पणी करना पूर्णतः वर्जित है ,ऐसे पोस्ट करने वालों पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी। अन्य जायसवाल समाज मे जिन युवक युवतियों का विवाह संपन्न हो चुका है एवं विवाह पंजीयन नहीं हुआ है ,उनकी जांच ,कागजी कार्रवाई पूर्ण कर पंजीयन किया जाएगा । जिसमें अभिभावकों से सहयोग की अपेक्षा की गई है।

उक्ता निर्णय कलचुरी भवन कोरबा में रविवार को आयोजित प्रगतिशील जायसवाल (कन्नौ. कलार )समाज के कार्यकारिणी एवं स्थायी समिति सदस्यों की आवश्यक बैठक में पारित किया गया ।
सर्वप्रथम भगवान सहस्त्र बाहु का पूजन अर्चन कर सभा का शुभारम्भ किया गया।तत्पश्चात नव मनोनीत स्थायी समिति सदस्यों का अभिनन्दन किया गया l कोरबा से स्थायी समिति सदस्य जानकी प्रसाद कौशिल का अध्यक्ष देव कुमार कौशिक द्वारा पुष्प हार से स्वागत किया गया l तथा सामाजिक क्षेत्र रायपुर से स्थायी समिति सदस्य सुरेश कौशिक जी का उपाध्यक्ष श्री कामता जायसवाल द्वारा पुष्प हार द्वारा अभिनन्दन किया गया l तत्पश्चात स्थायी समिति के उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा बैठक कर स्थायी समिति के अध्यक्ष पद हेतु श्री जानकी प्रसाद कौशिल जी को सर्वम्मति से मनोनीत किया गया l मनोनयन के पश्चात अध्यक्ष श्री देव कुमार कौशिक द्वारा तिलक लगाकर अभिनन्दन किया, एवं उपस्थित सभी सदस्यों ने स्वागत किया lपुनः कार्यकारिणी एवं स्थायी समिति का सयुक्त बैठक मे विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई l जिसमे सामाजिक विस्तार के तहत हुए वैवाहिक सम्बन्ध के विषय मे विस्तार से चर्चा की गई l अन्य जायसवाल समाज मे जिन युवक युवती का विवाह संपन्न हो चूका है एवं विवाह पंजीयन नहीं हुआ, उनका जाँच /कागजी कार्यवाही पूर्ण कर पंजीयन किया जाय, जिसमे उनके अभिभावक से आग्रह किया गया है कि जाँच प्रक्रिया मे कार्यकारिणी का सहयोग करें lसामाजिक वाट्सअप ग्रुप मे राजनैतिक पोस्ट / अनर्गल टीका टिप्पड़ी करना पूर्णतः वर्जित है, ऐसे पोस्ट करने वालो पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने का प्रस्ताव पास किया गया l
भूमि भवन सम्बन्धी अद्यतन जानकारी अध्यक्ष श्री कौशिक द्वारा दी गईl उपस्थित सदस्यों द्वारा सामाजिक व्यवस्था सम्बन्धी जो भी जानकारी चाही गई सचिव महेन्द्र कुमार कश्यप के द्वारा सभी जानकारियां दी गई lउक्ताशय की जानकारी समाज के सचिव महेंद्र कश्यप द्वारा दी गई ।