तार काटने चालू लाइन पर चढ़ा चोर, लगा करंट का झटका ,साथी छोंड़ भागे तड़पता

कोरबा । कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पिछली रात विद्युत तार की चोरी करने के लिए खम्भे पर चढ़े एक चोर को करंट का तेज झटका लगा। वह झटका लगने के साथ ही खम्भे के निकट गड्ढे में गिर पड़ा जहां पानी का जमाव था। करंट से झुलसे चोर को उसके अन्य साथी मौके पर तड़पता छोड़कर भाग निकले। आज सुबह स्थानीय लोगों को कराहने और मदद की गुहार की आवाज सुनाई दी तो सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे डॉयल 112 वाहन के जरिए युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

यह मामला दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत राजीव नगर इलाके का है। बताया जा रहा है कि कल रात करीब 11 के आसपास क्षेत्र की बिजली एकाएक गुल हो गई और आज सुबह राजीव नगर के निकट मुख्य मार्ग के किनारे गड्ढे में भरे पानी में एक युवक जख्मी हालत में मिला। अमित कुमार उर्फ गोलू नामक युवक राजीव नगर का रहने वाला बताया जा रहा है जो अस्पताल में भर्ती है। घटनाक्रम के अनुसार वह अपनी बकरियों के लिए चारा लेने गया था और करंट का शिकार हो गया। मतलब कि करंट प्रवाहित तार अथवा खम्भे में प्रवाहित करंट पानी में दौड़ रहा था और उसमें गिरकर अमित कुमार झुलस गया। यह रही वह बात जो प्रचारित की गई है तो इस करंट प्रवाह के लिए जिम्मेदार लापरवाह विद्युत कर्मी/अधिकारी पर कार्रवाई होना चाहिए। अब दूसरी तरफ स्थानीय विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि उक्त घटनास्थल पर मौजूद बिजली के खंभे पर खाली पैर चढ़ने और मौके से बरामद दो अलग-अलग चप्पल तथा तार काटने में प्रयुक्त होने वाले हेक्सा ब्लेड, कटे हुए तार के टुकड़े कुछ और ही कहानी कह रहे हैं।

बन्द लाइन के धोखे में चालू पर चढ़ गए..?

सूत्र के मुताबिक यहां कुछ लोग रात के वक्त चोरी करने पहुंचे थे और इस दौरान करंट का झटका लगने से वह नीचे गिर पड़ा और इलाके की बिजली गुल हो गई। बाद में विद्युत कर्मियों ने सुधार किया। यह बात सामने आई है कि इस क्षेत्र से होकर गुजरने वाले दो अलग-अलग लाइन में से एक लाइन को कालांतर में बंद कर दिया गया है जो जूनियर क्लब से प्लांट की ओर जाती थी। इस बंद लाइन से टुकड़ों- टुकड़ों में तार की चोरी जारी थी। संभवत: चोरों ने जिस लाइन पर चढ़कर तार काटने का प्रयास किया उसके बारे में उन्हें यह धोखा रहा कि उक्त लाइन भी बंद है और बंद लाइन के धोखे में चालू लाइन पर चढ़कर तार काटने के दौरान करंट का झटका लग गया। उक्त खंबे से विद्युत प्रवाहित तार विभागीय अस्पताल से शॉपिंग सेंटर की ओर गुजरी है और इसी चालू लाइन पर चढ़कर तार काटने की कोशिश की गई थी।

करंट का तेज झटका लगता ही पानी भरे गड्ढे में गिरे अपने साथी को बचाने की बजाय उसके अन्य सहयोगी मौके पर हेक्सा ब्लेड, अपनी चप्पल और कटे हुए तार को छोड़कर भाग निकले। अब अगर मवेशी अथवा बकरी के लिए चारा लेने के लिए जाने की बात में दम है, तो क्या झुलसा अमित नामक युवक हेक्सा ब्लेड लेकर और अलग-अलग चप्पल पहनकर चारा काटने गया था..? यह एक बड़ा सवाल है।