हसदेव एक्सप्रेस न्यूज जशपुर। आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले में जिला प्रशासन महिला एवं बाल विकास विभाग कुपोषणमुक्त जशपुर की शासन की परिकल्पना को साकार करने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के सफल क्रियान्वयन के प्रति संजीदा है । इसी कड़ी में कलेक्टर रवि मित्तल के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) रेणु प्रकाश ने जिले के अंतिम छोर पर अवस्थित सन्ना परियोजना के राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा बाहुल्य ग्राम के आंगनबाड़ी केंद्र ब्लादरपाठ ,ग्राम पंचायत पंडरापाठ,भादू पहुंचकर जमीनी स्तर पर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। गृह भेंटकर पहाड़ी कोरवा शिशु एवं माताओं के स्वास्थ्य परीक्षण ,गर्भावस्था जांच (एएनसी चेकअप) ,टीकाकरण,आयरन फॉलिक एसिड गोली का सेवन , स्वच्छता ,आय के स्रोत ,खान पान आदि की जानकारी जुटाई । पर्यवेक्षक व कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


डीपीओ रेणु प्रकाश सन्ना परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र ब्लादरपाठ पहुंची। जहां उन्होंने पहाड़ी कोरवा बच्चों के यहाँ गृह भेंट किया। साथ ही जाते जाते रास्ते में 20 दिन पूर्व जन्में जुड़वा बच्चों व परिवार से भेंट की । माता से डिलीवरी के बारे में जानकारी ली। बच्चे कम वजन के पाए गए लिहाजा माता को उचित देखभाल करने के बारे में जानकारी दी गई । फॉलोअप के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निर्देशित किया ।सभी से स्वच्छता आय का साधन,खान -पान के संबंध में चर्चा की गई । lawc से मिल रहे आरटीई के संबंध में जानकारी ली गई । वे उसे सत्तू कहते हैं जिसे प्राप्त होने की बात कही।


डीपीओ रेणु प्रकाश ग्राम पंचायत पंडरापाठ पहुंची। जहां उन्होंने कम आयु में गर्भवती हो चुकी 18 वर्षीय गर्भवती महिला राजमति पिता बसनाथ पति कमलेश 22 वर्ष के यहां गृह भेंट किया। गर्भवती महिला का गर्भावस्था जांच (एएनसी चेकअप) ,टीकाकरण,आयरन फॉलिक एसिड गोली का सेवन , स्वच्छता ,आय के स्रोत ,खान -पान,हरी सब्जी भाजी ,आदि की जानकारी जुटाई,एवं आंगनबाड़ी केंद्र में मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत प्रतिदिन गर्म भोजन खाने की सलाह दी गई । दिन में कम से कम 5 से 6 बार खाना खाने की सलाह दी गई। सतत निरीक्षण के क्रम में अगला पड़ाव केवई सेक्टर के ग्राम भादू पहुंचा। जहां डीपीओ ने गर्भवती महिला संगीता उम्र 19 वर्ष पति डमफूल के यहां गृह भेंट किया। यहां भी गर्भवती महिला का गर्भावस्था जांच (एएनसी चेकअप) ,टीकाकरण,आयरन फॉलिक एसिड गोली का सेवन , स्वच्छता ,आय के स्रोत ,खान -पान,हरी सब्जी भाजी ,आर्थिक ,सामाजिक स्थिति,शिक्षा ,पारिवारिक स्थिति आदि की जानकारी जुटाई,एवं आंगनबाड़ी केंद्र में मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत प्रतिदिन गर्म भोजन खाने की सलाह दी गई । दिन में कम से कम 5 से 6 बार खाना खाने की सलाह दी गई।