सुपोषण अभियान के सफल क्रियान्वयन में दिया महती योगदान ,जिला स्तरीय पोषण माह समापन समारोह में विधायक विनय भगत के मुख्य आतिथ्य में नन्हें बच्चों के हाथों पर्यवेक्षकों,कार्यकर्ता,सहायिकाओं का हुआ सम्मान

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज जशपुर । कुपोषणमुक्त जशपुर बनाने की शासन की परिकल्पना को साकार करने में महती योगदान देने वाले ,परियोजना अधिकारी ,पर्यवेक्षकों ,कार्यकर्ता सहायिकाओं ,शिशुवती माताओं को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह समापन समारोह ,जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक विनय भगत के मुख्य आतिथ्य ,डीपीओ(जिला कार्यक्रम अधिकारी) रेणु प्रकाश की मौजूदगी में 9 माह से 4 वर्ष के बच्चों के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

सम्मानित होने वाले कर्मचारियों में कांसाबेल परियोजना अधिकारी फबियोला खलखो ,तपकरा -2 की पर्यवेक्षक अर्चना किरण टोप्पो,सन्ना की पर्यवेक्षक अल्पना उइके शामिल रहीं। वहीं कार्यकताओं में कांसाबेल परियोजना से निर्मला खलखो,तकपरा -2 से उर्मिला बाई ,दुलदुला से हीरा कुमारी ताजन,सन्ना से हीरामनी भगत ,जशपुर से नीरा टोप्पो एवं लोदाम से आंगनबाड़ी सहायिका बलरी बाई सम्मानित हुईं। वहीं शिशुवती माताओं में गम्हरिया की जानकारी कुमारी को स्वस्थ माता से सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में नयापन लाते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों से लाभान्वित होने वाले बच्चों के हाथों ही अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इसके पीछे का उद्देश्य पोषण गतिविधियों से संबंधित परिवार हितग्राही को जोड़ जागरूकता का संदेश देना था। आंगनबाड़ी केंद्र ढोठीटोली का 3 वर्षीय बालिका प्रीति कुजुर ,गम्हरिया का 4 वर्षीय बालक राजवीर सिंह एवं पुरनानगर के 9 माह की बच्ची अश्विन्ता यादव के हाथों सम्मानित किया गया।

डीपीओ रेणु प्रकाश ने बताया कि प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पोषण माह का उद्देश्य कुपोषण मुक्त समाज बनाने की रही है ,माताओं जनमानस में जागृति लाने की रही है ,विभागीय योजनाओं के साथ साथ जनमानस की भागीदारी सुनिश्चित कर कुपोषण का खात्मा कर सुपोषित समाज बनाने की रही है । इसी कड़ी में सुपोषण अभियान का बेहतर क्रियान्वन करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाता है ताकि इनके उत्कृष्ट कार्यों से प्रेरणा लेकर अन्य अधिकारी कर्मचारी भी पूरी ऊर्जा लगन के साथ सुपोषण अभियान के सफल क्रियान्यवन में अपना महती योगदान दे सकें,जशपुर जिले में भी सम्मानीय जनप्रतिनिधियों ,जनमानस की सहभागिता सहयोग से जिला प्रशासन कुपोषण मुक्त जशपुर बनाने के उद्देश्यों में काफी हद तक सफल होगा।