रायपुर : ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद ब्रिटेन से 91 लोग छत्तीसगढ़ पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के नये स्ट्रेन के संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना है। इन लोगों ने 40 लोग रायपुर जिले है बाकि अन्य जिलों के लोग शामिल है। रायपुर में 40, दुर्ग में 34 और बिलासपुर में 4 व्यक्ति अभी हाल ही में ब्रिटेन से लौटे हैं।
राजनांदगांव और जांजगीर-चांपा जिले में 3-3, कोरबा-कोरिया में 2-2 और रायगढ़, अम्बिकापुर और बालोद में एक-एक व्यक्ति की पहचान हुई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को विधानसभा में बताया कि प्रदेश में 91 लोग ब्रिटेन से यात्रा करके लौटे है। सरकार उन्हें पहचान कर आइसोलेट करने की कोशिश हो रही है।
इसके अलावा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस मामले में सदन में जानकारी देते हुए बताया कि सभी को होम क्वारंटीन रहने को कहा गया है। यदि इन लोगों में कोई इस नए वायरस से संक्रमित होता है तो उन्हें अलग से आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। इस बीच वे लोग जिनके संपर्क में आए होंगे, उनकी भी जांच की जाएगी।
रायपुर हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय उड़ान नहीं उतरती। लेकिन विदेशों से आने वाले लिंक उड़ान के जरिए यहां पहुंचते हैं। ऐसे में हवाई अड्डे पर यात्रियों से सेल्फ डिक्लेयरेशन फार्म भरने को कहा जा रहा है। बताया जा रहा है कि अधिकतर यात्री यह फार्म नहीं भर रहे हैं। यात्रियों से उम्मीद की जा रही है कि वह अपनी यात्रा का विवरण सही-सही दर्ज करे। ब्रिटेन से यात्रा की जानकारी मिलते ही यात्री से कोरोना जांच की रिपोर्ट मांगने की व्यवस्था की गई है। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर ब्रिटेन से आए यात्रियों की कोरोना जांच अनिवार्य कर दिया गया है।
बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया प्रकार सामने आने के बाद भारत सहित कई देशों ने एहतियाती और जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। कई देशों ने ब्रिटेन से आने और वहां जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। भारत सरकार ने भी ब्रिटेन से आने वाले विमानों पर 23 से 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है।
नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस का नया स्वरूप सामने आने के मद्देनजर 23 से 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से भारत आने-जाने वाली उड़ानें स्थगित रहेंगी। भारत के अलावा कनाडा, तुर्की, बेल्जियम, इटली और इजराइल समेत कुछ अन्य देशों ने भी ब्रिटेन से आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है।