कोरबा। भूविस्थापितो की मांग को लेकर किसान सभा के नेताओं ने बिना अनुमति के मंगलवार को कलेक्ट्रेट के बाहर मुख्य मार्ग में प्रदर्शन किया था। प्रशासन की समझाइए इसके बाद भी वह देर रात तक प्रदर्शन करते रहे और ध्वनि विस्तारक यंत्र का भी इस्तेमाल करते रहे, जिसकी वजह से मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया था। जिला प्रशासन की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले किसान सभा के नेता प्रशांत झा, दीपक साहू, नरेंद्र राठौड़ सहित अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद किया है।