छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता रहेगी बरकरार! एबीपी-सीवोटर ओपिनियन पोल में 51 सीटें मिलने का अनुमान

दिल्ली।एबीपी-सीवोटर ओपिनियन पोल के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के 51 सीटों तक जीतने की भविष्यवाणी के साथ भूपेश बघेल को सत्ता बरकरार रहने का अनुमान है।

90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस के पास फिलहाल 68 सीटें हैं।
आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को 45-51 सीटें जीतने का अनुमान है, जबकि भाजपा को 39-45 सीटें मिलने का अनुमान है।