कोरबा। विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम क्या होंगे यह तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन जिस गति से लोग जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जुड़ रहे हैं उससे इस बार यह क्षेत्रीय पार्टी किंग मेकर की भूमिका में हो सकती है इसमें कोई दो राय नहीं है। आपको बता दे की वर्तमान में इस पार्टी में चार विधायक शामिल है और भी लोग भाजपा कांग्रेस को छोड़कर जकांछ से जुड़कर जनता से सेवा का मौका मांग रहे हैं। कोरबा से भी लगातार कद्दावर नेता जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जुड़कर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है। एचएमएस के केंद्रीय अध्यक्ष रेशम लाल यादव ने भी इसी कड़ी में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का दामन थामा है। बताया जा रहा है कि रेशम लाल यादव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 22 विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी में है।
आपको बता दे की श्रमिक नेता इस क्षेत्र में काफी सक्रिय माने जाते हैं । ऐसे में इस क्षेत्र से त्रिकोणीय संघर्ष की आशंका व्यक्त की जा रही है । लोकहित के मुद्दे और श्रमिकों के बीच अच्छी खासी पहचान के कारण रेशम लाल यादव को कटघोरा विधानसभा का बच्चा-बच्चा जानता हैऐसे में अब यह माना जा रहा है कि इस क्षेत्र से भाजपा कांग्रेस को रेशम लाल यादव कड़ी टक्कर दे सकते हैं। फिलहाल रेशम लाल यादव के जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जुड़ने के साथी इस क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रत्याशियों की माथे पर बल पड़ गया है।
रेशम लाल यादव के जकांछ की सदस्यता लेने में अवसर पर दीपनारायण सोनी प्रदेश प्रवक्ता जकांछ, कोर कमेटी के प्रदेश सदस्य पवन अग्रवाल,वैभव शर्मा, शहर अध्यक्ष जनता कांग्रेस, साजू एलएक्स, गिरजा साहू,तरुण कुमार राहा, एससी मंसूरी, आरएस तिवारी,लालबाबू यादव, सहित एमएमएस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।