दुर्ग डीजीपी डी.एम. अवस्थी आज सुबह अमलेश्वर थाना पहुंचे और उन्होंने खुड़मुड़ा हत्याकांड मामले में चल रही जांच पड़ताल के संबंध में एसपी प्रशांत ठाकुर व विवेचना टीम में शामिल पुलिस टीम से विस्तार से जानकारी ली। साथ ही कई विशेष दिशा निर्देश भी दिए। दरअसल खुड़मुड़ा गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या के मामले में शासन और प्रशासन की क्षमताओं और दायित्व पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं वहीं विपक्ष भी लगातार हमले कर सवाल उठा रहा है, जिसके चलते पुलिस पर दबाव बढ़ता जा रहा है। वहीं कल ही सोनकर समाज ने रैली निकालकर पुलिस की जांच पर सवालिया निशान लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। साथ ही जोगी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भी खुड़मुड़ा हत्याकांड को लेकर सरकार को निशाने पर लिया और सीबीआई जांच की मांग की। माहौल अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है। ऐसे में प्रदेश के डीजीपी अपनी ओर से कोई कमी नहीं रखना चाह रहे और लगातार विवेचना पर निगाह बनाए हुए हैं और सतत मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं। बता दें कि पुलिस को कुछ सुराग भी मिले और हत्यारों का स्कैच भी बन गया है बावजूद इसके आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। यही चिंता का विषय बना हुआ है, खासकर पंद्रह सालों बाद सत्ता में लौटी कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए। उक्त घटना क्षेत्र भी भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र में आता है इसलिए मामला और हाई प्रोफाइल बन गया है।
इसीलिए आज सुबह डीजीपी खुद खुड़ मुड़ा पहुंच गए और विवेचना की प्रगति रिपोर्ट तलब की। पश्चात डीजीपी ने पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर को मामले के संबंध मे आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। उल्लेखनीय है कि कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुड़मुड़ा पहुंचकर पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी।