कोरबा। चुनावी हलचल के बीच अब पार्टी के झंडे चोरी होने लगे हैं। भाजपा के एक पदाधिकारी ने पार्टी का झंडा चोरी होने और निकाल कर फेंके जाने की शिकायत सर्वमङ्गला पुलिस सहायता केंद्र में की है।
भाजपा किसान मोर्चा के कार्यालय प्रभारी माखन यादव ने लिखित शिकायत करते हुए बताया है कि वार्ड 50 सर्वमंगला नगर के बरमपुर चौक पर भाजपा पार्टी का झण्डा समस्त दुकानदारों के समर्थन से लगाया गया था जिसे आज अर्ध रात्रि किसी व्यक्ति द्वारा सभी झण्डा को चोरी कर ले गया एवं निकालकर फेंक दिया गया है जिससे सौहार्द बिगड़ने की आशंका बनी रहती है। इस प्रकार का कृत्य करने वालो पर कार्यवाही करने की आवश्यकता शिकायतकर्ता ने बताई है। भाजपा के झण्डा की चोरी कर निकाल कर फेंकने की शिकायत पर उचित कार्यवाही की मांग की गई है।