ISIS का आतंकी छत्तीसगढ़ के इस जिले से गिरफ्तार,यूपी ATS ने की कार्रवाई,ट्रांजिट रिमांड पर ले गए लखनऊ,केमिकल अटैक की कर रहे थे तैयारी …….

भिलाई नगर । शहर एक बार फिर सुर्खियों में है, यूपी एटीएस ने सुपेला स्मृति नगर SBI कालोनी से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध आतंकी गुपचुप तरीके से इस्पात नगरी में रह रहा था और आसपास वालों से भी उसकी बातचीत नहीं होती थी एटीएस उसे गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ लखनऊ ले गई है। मामला मंगलवार का बताया जा रहा है। लखनऊ ले जाने से पहले एटीएस की टीम ने संदिग्ध आतंकी को दुर्ग कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग ने इसकी पुष्टि की है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा के अनुसार यूपी एटीएस ने मंगलवार दोपहर पुलिस से संपर्क कर स्मृति नगर निवासी वजीहुद्दीन उर्फ वजीर का पता ठिकाना पूछा वजीहुद्दीन के बारे में स्मृति नगर पुलिस को सिर्फ यह पता है कि यह युवक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर चुका है। वह अलीगढ़ में एक निजी कोचिंग सेंटर में पढ़ता था। स्मृति नगर में वह किराए के मकान में रहता था। मंगलवार दोपहर जब एटीएस की टीम जब स्मृति नगर SBI कालोनी स्थित उसके निवास मकान नंबर 127 पर पहुंची तो वजीहुद्दीन घर पर ही मिल गया।
एटीएफ पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में लिया तथा फौरन दुर्ग कोर्ट में प्रथम श्रेणी न्यायाधीश संतोष ठाकुर की अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर की मांग की। कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड दे दिया। उसके बाद एटीएस आतंकी को दुर्ग कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लिया।

स्मृति नगर पुलिस के मुताबिक यूपी एटीएस ने मंगलवार दोपहर पुलिस से संपर्क कर स्मृति नगर निवासी वजीहुद्दीन का पता ठिकाना पूछा था। वजीहुद्दीन के बारे में स्मृति नगर पुलिस को सिर्फ यह पता है कि यह युवक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर चुका है। वह अलीगढ़ में एक निजी कोचिंग सेंटर में पढ़ता था। स्मृति नगर में वह किराए के मकान में रहता था। मंगलवार दोपहर जब एटीएस की टीम जब स्मृति नगर स्थित उसके निवास पर पहुंची तो वजीहुद्दीन घर पर ही मिल गया।
एटीएफ पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में लिया तथा फौरन दुर्ग कोर्ट में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट संतोष ठाकुर की अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर की मांग की। कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड दे दिया। उसके बाद एटीएस उसे लेकर लखनऊ रवाना हो गई।
आरोपी वजीहउद्दीन के द्वारा प्राथमिक पूछताछ में बताया है कि यह SAMU (स्टूडेंट आफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी) से जुडा हुआ है। साथ ही ISIS की बैयत(शपथ) लेकर उक्त विचाराधारा का समर्थक व प्रचारक है। यह मोहम्मद रिजवान जो ISIS का सक्रिय सदस्य है, दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ है।
उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में ATS (उ.प्र.) की टीम के साथ थाना सुपेला से थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा, स्मृति नगर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन राजपूत, आर. आत्मानंद कोसरे, गोपाल लाम्बा, आर. जुनैद सिद्धीकी, महात्मा साहू, म. आर. नम्रता सिंह का विशेष योगदान रहा।
अप. क्र.- थाना ATS लखनऊ का 13/23 धारा- 121(1), 122 भा.द.वि. व 13, 18 18 (ठ), 38 विधि विरूद्ध क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1967
आरोपी- वजीहउद्दीन वल्द वहीउद्दीन इदरीश पता-फिरदौस नगर जनपद अलीगढ़ (उ.प्र.) हाल स्मृति नगर क्षेत्र थाना सुपेला दुर्ग।

ISIS से जुड़े हैं तार

यूपी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संदिग्ध आतंकी वजीहुद्दीन और उसके साथ शामिल कई लोग देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। वजीहुद्दीन के संबंध ISIS से बताए जा रहे हैं। दुर्ग पुलिस ने बताया कि यूपी एटीएस ने कार्रवाई से पहले दुर्ग पुलिस को सारी जानकारी दी थी। उसके बाद एक ऑपरेशन को अंजाम देकर वजीहुद्दीन को गिरफ्तार किया गया । इस बारे में यूपी एटीएस की तरफ से अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। वजीहुद्दीन से यूपी एटीएस पूछताछ कर रही है।
यूपी एटीएस की टीम ने स्मृति नगर चौकी पुलिस से सहयोग मांगी थी। जिसके बाद चौकी क्षेत्र से एसबीआई कॉलोनी के रहने वाले एक व्यक्ति को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है। वजीहुद्दीन राष्ट्रद्रोह से जुड़ा हुआ है। यूपी ATS उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर लखनऊ गई है।

एएमयू का छात्र है वजीहुद्दीन ( terrorist Wajihuddin in Durg):

यूपी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वजीहुद्दीन AMU का छात्र है। वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा है। आतंकवादी बीते तीन महीने से दुर्ग में रह रहा था।

वजीहुद्दीन को ट्रांजिड रिमांड पर लिया गया :

यूपी एटीएस की टीम ने संदिग्ध आतंकी वजीहुद्दीन को ट्रांजिट रिमांड पर लिया है। उसके बाद उसे दुर्ग से लखनऊ लेकर यूपी एटीएस गई है। वजीहुद्दीन आस पास के लोगों से किसी तरह का संपर्क नहीं रखता था और न ही वो किसी से बातचीत करता था। इसलिए उसके बारे में कोई कुछ भी नहीं बता पा रहा है।
यूपी एटीएस ने अलीगढ़ से इसी ISIS के दो आंतकियों को गिरफ्तार किया है। अब दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने उन दोनों से पूछताछ करेगी। गिरफ्तार किया दोनों आरोपी स्टूडेंट आफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी आर्गेनाइजेशन के मेंबर हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही में जामिया मिलिया इस्लामिया से पीएचडी कर रहे । छात्र असरद वारसी और पुणे के इसी के राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए के वांटेड आंतकी शाहनवाज को दिल्ली से गिरफ्तार किया है । आई एस आई एस का पैन इंडिया मेडल जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एनआईए की दिल्ली स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार दो आंतकियों से अलीगढ़ के रहने वाले अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारीक के बारे में जानकारी मिली थी ।

केमिकल अटैक की कर रहे थे तैयारी

यह खतरनाक आरोपी एनआईए और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए । शाहनवाज और रिजवान के साथ मिलकर केमिकल अटैक की तैयारी कर रहे थे। आपको बताते चले कि पकड़ा गया अब्दुल्ला अर्सलान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कर चुका है । वहीं इसी के कुछ हैंडलर्स ने अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारीख का पुणे मॉड्यूल से संपर्क कराया था ।