छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 ,दूसरे चरण में 70 सीटों पर शाम 5 बजे तक रिकार्ड 68 .15 फीसदी मतदान , अभी भी कई जिलों में कतार में लगे सैकड़ों मतदाता ,बढ़ेंगे आंकड़े ,जानें जिलेवार अब तक पड़े मत ……

रायपुर । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के तहत द्वितीय चरण में रिकार्ड मतदान हुआ है। दोपहर 5 बजे तक छत्तीसगढ़ में 70 सीटों के लिए 68.15 प्रतिशत मत डाले जा चुके हैं।शाम 5 बजे के बाद भी छत्तीसगढ़ के रायपुर, कोरबा,बिलासपुर ,दुर्ग,गौरेला- पेंड्रा -मरवाही ,जांजगीर -चाम्पा,अम्बिकापुर ,रायगढ़,बलरामपुर जैसे जिलों में सैकड़ों मतदाता मतदान करने अपने बारी के इंतजार में कतार में लगे हैं। इससे वोटिंग प्रतिशत बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं।

जिलेवार देखें तो सबसे अधिक मतदान धमतरी जिले में हुई है। यहां 5 बजे तक 79.89 प्रतिशत मत पड़े हैं। वहीं सबसे कम मतदान सक्ति जिले में हुआ हैं। यहां 63.82 प्रतिशत मत पड़े हैं। जिलेवार मतदान की बात करें तो कोरबा में 71 .62 प्रतिशत प्रतिशत ,जांजगीर चाम्पा में 65.57 प्रतिशत,बिलासपुर में 61.43 प्रतिशत,सक्ति में 63.82 रायगढ़ में 75.16 प्रतिशत ,मुंगेली में 65 .22 प्रतिशत,गौरेला- पेंड्रा -मरवाही में 71.20 प्रतिशत,एमसीबी में 68.79 प्रतिशत,कोरिया में 73.56 प्रतिशत,सूरजपुर में 66.36 प्रतिशत ,सरगुजा में 67.71 प्रतिशत,बलरामपुर में 67.95 प्रतिशत जशपुर में 71.41 प्रतिशत मत पड़े हैं। इसी तरह बलौदाबाजार – भाटापारा में 70.70 प्रतिशत,रायपुर में 58.83 प्रतिशत,बेमेतरा में 72.92 प्रतिशत,गरियाबंद में 71.13 प्रतिशत,धमतरी में 79.89 प्रतिशत,बालोद में 77.67 प्रतिशत ,दुर्ग में 65 .07 प्रतिशत मतदान हुआ है।