कोरबा। यात्री ट्रेनों में यात्रा करना खासकर कोरबा के यात्रियों के लिए किसी परेशानी से कम नहीं है ट्रेन कितने बजे पहुंचेगी इसका कोई ठिकाना नहीं रहता। ऐसे में लंबी यात्रा कर घर तक पहुंचने लोगों को सवारी वाहनों की परेशानी झेलनी पड़ती है। ऑटो में अनाप-शनाप किराया देना उनकी मजबूरी बन चुकी है।ट्रेनों की लेटलतिफी का सिलसिला नहीं थम रहा है।
लिंक एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से कोरबा रेलवे स्टेशन पहुंची। इसके अलावा शिवनाथ, हसदेव एक्सप्रेस भी विलंब से पहुंची। इससे सफर करने वाले यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है। लिंक व शिवनाथ एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से यानी दोपहर सवा एक बजे के बाद कोरबा पहुंची है। जबकि इसका कोरबा आने का समय सुबह सवा 11 बजे है। इसके अलावा शिवनाथ एक्सप्रेस को कोरबा पहुंचने का समय सुबह लगभग नौ बजे है। लेकिन ट्रेन रोजाना विलंब से पहुंच रही है। यात्री समय पर गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इससे सबसे अधिक परेशानी शासकीय व निजी संस्थानों के दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों को हो रही है। दतर पहुंचने में विलंब हो रही है। बावजूद इसके ट्रेन को समय पर चलाने को लेकर प्रबंधन गंभीर नहीं है। प्रबंधन की ओर से उरगा तक ऑटो सिग्नलिंग का लगभग कार्य पूरा होने की बात कही जा रही है।