दिल्ली । वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है।।इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं। यूजर्स एक्सपीरियंस को नया बनाए रखने के लिए कंपनी कुछ-कुछ वक्त पर अपने प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स जोड़ती रहती है।
ऐसा ही एक नया फीचर WhatsApp Secret Code है। दरअसल, Wabetainfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो वॉट्सऐप के बीटा यूजर्स के लिए यह फीचर पेश हो चुका है। इस फीचर को लेकर एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स चुनिंदा चैट्स के लिए एंट्री पॉइंट को ही हाइड कर सकते है।
इस तरह कर पाएंगे सीक्रेट कोड का इस्तेमाल
WhatsApp के एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.23.24.20 अपडेट करने के बाद मैसेजिंग ऐप पर हाइड चैट्स के लिए एक सीक्रेट कोड सेट किया जा सकेगा। ऐसा करने के लिए, लॉक की गई चैट की लिस्ट ओपन करनी होगी। फिर टॉप र दिए गए तीन-डॉट मेन्य पर टैप करना होगा। फिर चैट लॉक सेटिंग्स में जाकर हाइड चैट्स के टॉगल को ऑन करें।
अब आपको एक सीक्रेट कोड सेट करना होगा जिसे आप याद रख पाएं। क्योंकि अगर आप सीक्रेट कोड भूल गए और आपने उसे रीसेट किया तो सभी हाइड चैट्स क्लियर हो जाएंगी। चैट्स को हाइड करने के बाद वो लॉक्ड चैट में दिखाई नहीं देंगी। बल्कि उन्हें सीक्रेट कोड के जरिए ही एक्सेस किया जा सकेगा।