पुरानी रंजिश को लेकर आदिवासी महिला से गाली गलौच -मारपीट,पीड़िता ने सिविल लाइन थाना,अजाक में की शिकायत,बताया दबंगों से जान का खतरा ….

कोरबा । सिविल लाइन थाना रामपुर अंतर्गत ग्राम पंडरीपानी नवाडीह के मोहल्ला में निवासरत आदिवासी महिला ने कुछ लोगों पर जातिगत गाली-गलौच व मारपीट का आरोप लगाया है। संबंधित की व्यक्तियों को परिवार को खतरा बताते हुए उन पर कार्यवाही की मांग की है। पीड़िता ने कलेक्टर, डी. एसपी और अजाक थाना में मामले की लिखित शिकायत की है।

पीड़िता सुमित्रा राठिया ने ग्रामीणों के साथ पहुंचकर मामले की शिकायत की है। अधिकारियों
को सौंपे गए शिकायत में कहा गया है कि पुराने रजिश को लेकर नंदझरोखा पटेल, दौलत राम पटेल, सोमनाथ पटेल, रामनाथ पटेल, राजू पटेल, कपूर सिंह तंवर ने उसके घर में टंगिया व डंडे से हमला क्र दरवाजा को तोड़ दिया। घर के भीतर घुसकर जातिगत गाली-गलौच करते हुए मारपीट की गई। जिससे उसके दाहिने कलाई में मोच व चोट आई है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके साथ अनाचार करने की नियत से कपड़ों को फाड़ा गया है। बीच बचाव करने पति व पुत्र से भी मारपीट की गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो वे फरार हो गए। इससे पहले भी आरोपियों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा चुका है तब सामाजिक रूप से बातचीत कर मामले को सुलझा लिया गया था। उसके बाद भी उनके द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वे खुद को ननकीराम का आदमी बताते हुए धौंस देते हैं। मामले में पीड़िता ने संबंधितों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है