बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ वन परीक्षेत्र में हाथी ने एक महिला को पटक-पटककर मार डाला। इस घटना से ग्रामीण दहशत में हैं। घटना के बाद वन विभाग की टीम अलर्ट पर है और लोगों को हाथियों से बचाव को लेकर आगाह कर रहे हैं।
शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत पतरा टोली में सुबह के समय 11 हाथियों का दल ने जमकर उत्पात मचाया है। वहीं हाथियों के आने की जानकारी लगते ही विधवा महिला बसंती देवी अपनी जान बचाते हुए भागने लगी तभी हाथियों के झुंड से इसका सामना हो गया और हाथियों ने पटक-पटक कर महिला की जान ले ली। हाथियों के हमले से महिला के शव दो टुकड़ों में बट गया। वहीं जैसे ही इसकी जानकारी गांव के लोगों को लगी तो अफरा तफरी मच गई। इसकी सूचना तत्काल गांव वालों ने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथियों को गांव से खदेड़ा और मृतिका के शव को पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतिका के परिजनों को वन विभाग ने तत्काल सहायता राशि दी।वन परिक्षेत्र अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हाथी क्षेत्र से अचानक शंकरगढ़ वन परीक्षेत्र में आए हुए हैं। आने की जानकारी लगते ही हमारे द्वारा गांव में मुनादी करा दी गई थी और गांव के लोगों को अलर्ट कर दिया गया था कि गांव के समीप हाथियों का झुंड आया हुआ है, सभी लोग सतर्क रहें। लेकिन अचानक से हाथियों के सामना होने से या घटना घटी है। एक हफ्ते में दो लोगों की मौत हाथियों के हमले से हुई है। वन विभाग लगातार लोगों से हाथियों से दूर रहने की अपील कर रहा है।