रायपुर की अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग, आग पर काबूू पानेे दमकल की 5 गाड़ियों ने लगाए 50 फेरे, करोड़ों के नुकसान का अनुमान

रायपुर । रायपुर के भनपुरी इलाके में शनिवार देर रात लगभग 2 बजे बड़ा हादसा हो गया। यहां अगरबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री के युनिट में आग लग गई। रविवार को दोपहर तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। फिलहाल, दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है।
रातभर में फायर कर्मचारियों की शिफ्ट बदल गई, दमकल की गाड़ियां 50 फेरे लगा चुकी हैं। बार-बार पानी लाया जा रहा है और धधकते मलबे पर बौछार की जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ कारखाने में कोई नहीं था। रात केे वक्त घटना की सूचना फायर डिपार्टमेंट को दी गई। दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची।


अगरबत्ती बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले ज्वलनशील कच्चे माल में लगी आग की वजह से फैक्ट्री का पूरा कैंपस तबाह हो गया है। करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। आग पर काबू के बाद ही इस संबंध में जानकारी मिल पाएगी। बताया जा रहा है कि कारखाने में कोई इमरजेंसी प्लान ना होने की वजह से भी आग पर काबू पाने में दिक्कतें हुई, इसकी जांच की जाएगी। इस आग को लेकर फायर डिपार्टमेंट के एएसआई दीपक कौशिक ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पाने मेंं शाम तक का वक्त लग सकता है। हालांकि 70 प्रतिशत आग बुझ चुकी है। अगरबत्ती में इस्तेमाल होने वाली लकड़ी और ऑयल वगैरह की आग ने बड़ा रूप ले लिया। हादसा क्यों हुआ इसकी जांच हम करेंगे। फिलहाल जेसीबी से मलबेे को हटाकर हम सुलग रही अंदरूनी लपटों को बुझाने का काम कर रहेे हैं। आग पूरी तरह सेे खत्म होने के बाद घटना स्थल की जांंच करेंंगेे।


0 बीते 10 दिनों में तीसरी बड़ी घटना
रायपुर शहर के व्यापारिक इलाकों मेंं पिछले 10 दिनों में आग लगने की यह तीसरी बड़ी घटना है। हाल ही में पंडरी के टेक्सटाइल मार्केट के गेट नंबर 2 के पास नेशनल टेक्सटाइल में भी आग लग गई थी। कपड़े के गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की सात से आठ गाड़ियां दिनभर लगी रही। इस हादसे में करीब एक करोड़ का नुकसान भी हुआ। 3 दिन पहले रायपुर शहर के आमानाका थाना इलाके में एक पेंट की फैक्ट्री में भी इसी तरह से आग लग गई और दोपहर के वक्त लगी आग पर देर शाम काबू पाया गया था।