दिल्ली । हाल ही में संसद की सुरक्षा में लगी सेंध ने कई सवाल खड़े कर दिए है। जिसके बाद लगातार बयानवाजियों का दौर जारी है। अब इस मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की का बयान सामने आया है। सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा में चूक हुई है। ऐसा क्यों हुआ, क्योंकि इस देश में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है। पीएम मोदी की नीतियों के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। इसी वजह से संसद की सुरक्षा में चूक हुई है।
गौरतलब है कि 13 दिसंबर को शीतकालीन सत्र में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान 2 युवक सदन में प्रवेश कर गए। दोनों युवक दर्शक दीर्घा से कूदे थे। कार्यवाही में मौजूद सांसदों के मुताबिक, दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस कनस्तर था। दोनों युवकों को सांसदों ने पकड़ा। इसके बाद दोनों को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया। संसद की कार्यवाही के वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों आरोपी एक बेंच से दूसरे बेंच पर जा रहे थे। भागते हुए एक युवक ने जूते से स्प्रे निकाला, स्प्रे से पीला धुआं निकलने लगा।