आईएएस पी .दयानंद सेक्रेटरी टू सीएम बने,देखें आदेश

रायपुर । आईएएस पी .दयानंद मुख्यमंत्री के सचिव होंगे। जीएडी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। 2006 बैच के IAS पी दयानंद के साथ हीथ एसीएस सुब्रत साहू, परदेशी सिद्धार्थ कोमल, अंकित आनंद , सोलई भारती दासन और डीडी सिंह को सचिवालय से मुक्त कर दिया है। 2006 बैच के आईएएस पी.दयानंद ने कोरबा ,बिलासपुर,कवर्धा जैसे बड़े जिलों में कलेक्टर के रूप में अपनी कार्यकुशलता की छाप छोंडी थी। कांग्रेस शासनकाल में आईएएस पी दयानंद सहित कई आईएएस लूप लाइन में रहे। अब इन आईएएस की प्रतिभाओं को बीजेपी शासनकाल में उचित स्थान और अवसर मिलेगा। इनके अनुभवों व कार्यकुशलता का लाभ सरकार सहित छत्तीसगढ़ की जनता को मिलेगा।