न्यूईयर पार्टी का आयोजन करने वाले होटल, रेस्टोरेंट्स, पार्टी भवनों पर होगी पुलिस की नजर…सीएसपी ने जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की दी हिदायत

रायगढ़

दिनांक 28.12.2020 को पुलिस नियंत्रण कक्ष में सीएसपी रायगढ़ अविनाश सिंह द्वारा शहर के हॉटल, रेस्टोरेंट, लॉज एवं पार्टी आयोजन करने वाले भवन संचालकों की बैठक लिया गया । बैठक में सीएसपी रायगढ़ द्वारा जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप मुख्य बातों पर फोकस करते हुए संचालकों को निर्देशित किये कि किसी भी सेलिब्रेशन के पूर्व एसडीएम से अनुमति लेना अनिवार्य है । आयोजन हाल में निर्धारित क्षमता के अनुरूप 50% की ही प्रवेश की अनुमति होगी।अधिकतम 200 व्यक्ति ही एक समय में उपस्थित ना हो इसका ध्यान रखें तथा कार्यक्रम में फेस मास्क/कवर पहनने एवं 2 गज की दूरी का पालन करें, इस पर विशेष ध्यान देवें । नव वर्ष के स्वागत में आधे घंटे का समय फटाका फोड़ने को दिया गया है । इस दौरान ग्रीन फटाका फोड़ा जाये तो बेहतर होगा । डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी, छोटे साउंड बॉक्स का उपयोग किया जाये ।

सीएसपी रायगढ़ बताएं कि अगले सप्ताह माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन का जिले में प्रवास कार्यक्रम प्रस्तावित है । सुरक्षा के मद्देनजर होटल/लॉज में किसी रूम देने के पूर्व पूरी जांच कर रूम दिया जावे । सभी संचालकों को कोविड को लेकर समय-समय पर राज्य शासन व जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा गया है । बैठक में नगर कोतवाल निरीक्षक कृष्णकांत सिंह, निरीक्षक अभिनवकांत सिंह तथा होटल, लॉज, पार्टी भवन संचालकों उपस्थित थे ।