कोरबा । महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन की कामना किसकी नहीं होती,लेकिन आज के भागमभाग दौर में समयाभाव में हर किसी के लिए यह संभव नहीं हो पाता। देश की विख्यात तीर्थाटन सेवा समिति श्री त्रिपुर तीर्थ यात्रा सेवा समिति शिव भक्तों की इसी दर्शन लालसा को साकार करने जा रही है। जी हां 6 मार्च से 12 मार्च 2024 तक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से श्री द्वारिकाधीश धाम की 7 दिवसीय यात्रा पर 1200 श्रद्धालुओं के जत्थे को लेकर जा रही है। जहां श्रद्धालुओं को प्रथम शिव ज्योतिर्लिंग सोमनाथ,नागेश्वर के दर्शन के जलाभिषेक का परम सौभाग्य प्राप्त होने के अलावा कलयुग में कल्याण एवं मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करने वाली एवं शिल्पकला का बेजोड़ नमूना वाले 2500 साल पुराने त्रिलोक सुंदर के रूप में विख्यात द्वारिकाधीश धाम का दर्शन लाभ मिलेगा।
समुद्र तट पर अवस्थित गुजरात प्रान्त के इस पावन स्थल का दर्शन एवं दीदार के लिए अब आपको खर्चीली यात्रा की प्लानिंग नहीं बनानी पड़ेगी । देश की विख्यात तीर्थाटन सेवा समिति श्री त्रिपुर तीर्थ यात्रा सेवा समिति आपको देश में सबसे सस्ते दर पर सेवाभावना की मंशा के साथ पावन द्वारिकाधीश धाम की यात्रा पूरी कराएगी। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 6 मार्च से 12 मार्च 2024 तक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से रवाना होने वाले इस पावन यात्रा की बुकिंग में 50 फीसदी से अधिक सीटें बुक हो गई है। समिति द्वारा रेलवे से स्पेशल ट्रेन की मंजूरी के लिए आवेदन की औपचारिकता पूरी कर ली गई है।
द्वारिकाधीश धाम की साप्ताहिक पावन यात्रा रायपुर से स्पेशल ट्रेन के माध्यम से शुरू होगी ,जो बिलासपुर ,जबलपुर होते हुए द्वरिकाधीश धाम के लिए रवाना होगी। जिसमें श्री त्रिपुर तीर्थ यात्रा सेवा समिति देश में अब तक कि सबसे न्यूनतम दर पर द्वारिकाधीश धाम की यात्रा कराने जा रही।जिसमें श्रद्धालुओं/सैलानियों को द्वारिकाधीशधाम ,द्वारिका भेंट ,नागेश्वर ज्योतिर्लिंग ,सोमनाथ ज्योतिर्लिंग ,स्टेचू ऑफ यूनिटी /माउंट आबू का दीदार होगा।
जिसमें यात्रा सहयोग राशि मात्र 8500/- रुपए स्लीपर के लिए निर्धारित की गई है। 6 से 12 मार्च 2024 तक इस रोमांचकारी पावन यात्रा में सहभागी बनने इच्छुक श्रद्धालु समिति के ऑनलाइन वेबसाईट से टिकट बुक करा सकते हैं। जिसकी कवायद शुरू हो चुकी है।
07 दिनों की तीर्थयात्रा 1200 श्रद्धालुओं की सेवाओं के लिए समिति तैयार 👇
द्वारकाधीश धाम की पूरी तीर्थयात्रा इस बार भी 7 दिनों की रहेगी। जिसमें 1200 श्रद्धालुओं के विशाल जत्थे को दर्शन कराने की मंशा के साथ श्री त्रिपुर तीर्थ यात्रा सेवा समिति बुकिंग शुरू कर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई है।
समिति की सफल धार्मिक यात्राओं को देखते हुए रेलवे समिति को 16 कोच वाली स्पेशल ट्रेन की मंजूरी देने की कवायद में जुट गई है। जिसमें 16- स्लीपर, सहित 2 एसएलआर की सुविधा उपलब्ध रहेगी । जिसमें समिति तीर्थयात्रियों को द्वारकाधीश धाम की यात्रा कराकर उनका जीवन धन्य बनाने की पुनीत संकल्प के साथ तैयारियों में जुटी हुई है। जिसमें श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए रसोइयों की टीम , वेटर, कोच मैनेजर यात्रा के दौरान उपलब्ध रहेंगे। स्पेशल ट्रेन में ही यात्रियों को एक पारिवारिक माहौल में सारी सुविधाएं व अपनेपन का एहसास दिलाना समिति की सबसे खास प्राथमिकता रही है। श्रद्धालुओं कोच में ही सारी सुविधाएं सीट पर मुहैया कराई जाती हैं। जिससे श्रद्धालुओं को ट्रेन बदलने की समस्या से निजात मिल जाती है। प्रशिक्षित सेवकों की बदौलत पूरी यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को स्पेशल ट्रेन में सामान उतारने चढ़ाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ती। यह सभी कार्य समिति के सेवक ही करते हैं। यही वजह है देश के कोने से श्रद्धालुगण तीर्थाटन करने श्री त्रिपुर तीर्थ यात्रा सेवा समिति को सभी समितियों में तरजीह (प्राथमिकता )देते हैं। समिति के अनुभवी विशेष टूर मैनेजर पूरी यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के बीच गाइड की तरह मौजूद रहते हैं ,जो उन्हें यात्रा के दौरान सभी धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों के महत्व से अवगत कराते हुए यात्रा को आंनददायी यादगार बनाते हैं। इस दौरान श्रद्धालुगणों को मंदिर सहित अन्य पर्यटन स्थलों का दीदार कराने के लिए समिति की टू बाय टू की लग्जरी बस सभी रेलवे स्टेशन के बाहर सेवाओं के लिए तैयार रहती है।
समिति के इस अधिकृत वेबसाइट से बुक कराएं टिकिट 👇
पावन यात्रा में शामिल होने के इच्छुक
श्रद्धालुओं के लिए समिति की अधिकृत वेबसाइट www.tripuryatra.com तैयार है। जहां लोगों में इस यात्रा में शामिल होने बुकिंग कराने के प्रति दिलचस्पी देखी जा रही है। इच्छुक श्रद्धालु
जल्द से जल्द अपनी बुकिंग ऑनलाइन करवा लें। अधिक जानकारी के लिए मो. 7247411411 में कॉल कर जानकारी ली जा सकती है।साथ ही समिति के अधिकृत कार्यालय D -36 सेक्टर -4 कमल विहार डूंडा रायपुर एवं शॉप न.301,302 एवं 303 एस .एस. प्लाजा पावर हाउस रोड कोरबा के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
जानें द्वारिकाधीश धाम का महात्मय
द्वारका भारत के सबसे प्राचीन नगरों में से एक है। यह तीर्थस्थल हिन्दुओं के आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार धामों में से व पवित्र सप्तपुरियों में से एक है। द्वारका को देवनगरी के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर के मुख्य देवता भगवान कृष्ण हैं, जो द्वारकाधीश के नाम से जाने जाते हैं, हिन्दू धर्मग्रन्थों के अनुसार, भगवान कॄष्ण ने इसे बसाया था। यह ,श्रीकृष्ण, की कर्मभूमि है। मान्यता है। की यहाँ की यात्रा करने से जन्मो जन्मो के पाप कट जाते है। शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक नागेश्वर ज्योतिर्लिंग भी द्वारका के पास ही स्थित है। आपको बता दें कि द्वारका के आसपास अनेक पवित्र मंदिर हैं जो प्रतिवर्ष लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।
द्वारका में प्राचीन इमारते है। जो शिल्पकला का बेजोड़ नमूना है। इस मंदिर को जगत मंदिर (सार्वभौमिक मंदिर) या त्रिलोक सुंदर (तीनों लोक में सबसे सुंदर) के रूप में जाना जाता है। ये मंदिर मूल रूप से 2500 साल पहले महान भगवान कृष्ण के पोते वज्रभ द्वारा निर्मित किया गया माना जाता है।