कलेक्टर का आदेश …अधिकारी व कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त …

कोरबा। सूबे के मुखिया के कोरबा आगमन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है।जनवरी के प्रथम सप्ताह में जिले के अधिकारी व कर्मचारियों की छूट्टी निरस्त कर दी गई है और मुख्यायल में रहने की हिदायत दी गई हैं ।
साल भर से बन रहे प्रोग्राम के बाद जब सीएम का प्रोटोकॉल जारी हुआ तो जिला प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गई है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर वैसे तो सभी तैयारियां लगभग पूरा हो गया है, लेकिन सुरक्षा की लिहाज से कलेक्टर ने आदेश कर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को जिला मुख्यालय में रहने का फरमान जारी किया है। कलक्टर कोरबा ने जारी आदेश में कहा है कि प्रशासनिक ब्यवस्था की दृष्टिकोण से जिला के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है तथा सर्व अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता कि अधोहस्ताक्षरकर्ता की अनुमति के बिना कोई भी अवकाश पर प्रस्थान नही करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू रहेगा।