पटाखा बाजार पर कोरोना का असर : दीपावली पर्व पर पटाखा दुकान लगाने को लेकर फटाका व्यापारियों में असमंजस की स्थिति

कोरबा – दीपावली पर्व हर वर्ष शहर के टीटी नगर स्थित इंदिरा स्टेडियम में जिला फुटकर फटाका व्यापारी संघ द्वारा अस्थाई फटाका दुकान का संचालन किया जाता है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिवाली पर्व को लेकर फुटकर व्यापारियों द्वारा दुकान लगाने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है दरअसल अब तक शासन द्वारा अस्थाई फटाका दुकानों को लेकर गाइडलाइन जारी नहीं किया गया है शासन द्वारा अब तक दुकानों को लेकर कोई दिशानिर्देश जारी नहीं करने के कारण फुटकर फटाका व्यापारियों में संशय की स्थिति बनी हुई है उल्लेखनीय है कि करोना संक्रमण की वजह से सभी पर्व पर आयोजित होने वाले आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया गया है साथ ही किसी भी तरह के आयोजन को लेकर गाइडलाइन व दिशा निर्देश भी जारी किए जाते रहे हैं लेकिन अब तक अस्थाई फटाका दुकानों के संचालन को लेकर दिशा-निर्देश जारी नहीं करने की वजह से फुटकर फटाका व्यापारियों में निराशा छाई हुई है व्यापारियों को यह समझ नहीं आ रहा है कि दुकानों का संचालन होगा या नहीं होगा यही वजह है कि जिले के फुटकर पटाखा व्यापारियों द्वारा अब तक फटाका खरीदने के लिए ऑर्डर बुक नहीं कराया गया है व्यापारियों का कहना है कि अगर शासन के दिशा निर्देश जल्दी प्राप्त हो जाते तो फटाका के ऑर्डर जल्द दे देते अगर अगर आदेश देर से मिलता है तो फटाका खरीदने में ट्रांसपोर्टिंग सहित अनेक असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा ।

इस विषय में जब हमने पटाखा संघ के अध्यक्ष अश्वनी मिश्रा से बात की तो उन्होंने बताया कि इस वर्ष कोरोना के चलते अभी तक किसी भी फटाका व्यापारी ने फटाका के आर्डर नहीं बुक कराएं ,शासन प्रशासन से दिशा निर्देश मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है । पटाखा व्यापारियों में अभी दुकान लगाने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है जिसके कारण फटाका दुकानदार अभी तक फटाका के लिए आर्डर भी नहीं दिए हैं हमें अगले हफ्ते तक शासन प्रशासन द्वारा गाइडलाइन व दिशा निर्देश मिलने के आसार हैं इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की पटाखे की दुकानें लगेगी या नहीं, जबकि हर वर्ष अभी तक पटाखा व्यापारियों द्वारा ऑर्डर बुक करा दिए जाते थे, लेकिन इस बार करो ना संक्रमण के फैलाव के चलते कहीं ना कहीं फटाका व्यवसाय में असर दिखेगा ।

वही जब इस विषय में जिला प्रशासन से जानकारी लेनी चाही तो प्रशासन द्वारा फटाका दुकानों के लिए दिशा निर्देश अगले हफ्ते तक मिलने की बात कही ।