IPL से भारत को मिली राजधानी एक्सप्रेस , डेब्यू पर मयंक की 155 .8 KM की कहर बरपाती गेंदों ने छुड़ाए दिग्गजों के पसीने , डाली सीजन की सबसे तेज गेंद,बुमराह की तरह नियंत्रण ,7 से भी कम की इकॉनामी में 3 विकेट झटक बने प्लेयर ऑफ द मैच,देखें वीडियो ……

उत्तरप्रदेश । लखनऊ सुपरजायंट्स के मयंक यादव ने शनिवार को अपना आईपीएल डेब्यू यादगार बना लिया। मात्र 21 साल की उम्र में अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे मयंक ने 150 किमी प्रति घंटे का बैरियर तोड़ दिया।

मयंक ने इस दौरान आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद भी फेंकी। उन्होंने 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करते हुए नांद्रे बर्गर की 153 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को पीछे छोड़ दिया। मयंक ने अपनी तेज गेंदबाजी से शिखर धवन और जॉनी बेयरेस्टो जैसे अनुभवी बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए।

रफ्तार ही नहीं, नियंत्रण भी

मयंक यादव की गेंदबाजी की खासियत सिर्फ उनकी रफ्तार नहीं थी। बल्कि, इस दौरान उन्होंने लाइन और लेंथ पर भी गजब का नियंत्रण दिखाया। यही वजह रही कि 100 से ज्यादा की पार्टनरशिप कर चुके धवन और बेयरेस्टो भी उनकी गेंदों पर कुछ नहीं कर पा रहे थे। मयंक ऐसे समय में गेंदबाजी करने आए जब पंजाब के ओपनर सरपट रन बनाए जा रहे थे। लेकिन मयंक ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से पंजाब के बल्लेबाजों की रफ्तार पर लगाम लगा दी। मयंक ने लगातार डेढ़ सौ किमी की रफ्तार से गेंदें फेंकीं। उनकी सबसे धीमी गेंद भी 139 किमी की रफ्तार वाली थी।

हासिल किए तीन विकेट

मयंक ने चार ओवरों स्पेल में मात्र 27 रन देकर तीन अहम विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने कुल 18 गेंदें 148 किमी से ज्यादा की रफ्तार से फेंकीं। घरेलू क्रिकेट की बात करें तो मयंक दिल्ली की तरफ से खेलते हैं। वह 10 टी20 और 17 लिस्ट ए मैचों में खेल चुके हैं और 46 विकेट ले चुके हैं। एलएसजी ने मयंक को साल 2022 में मात्र 20 लाख रुपए में खरीदा था। आईपीएल 2023 से पहले वह इंजर्ड हो गए थे और उन्हें अर्पित गुलेरिया ने रिप्लेस किया था।