सीएम भूपेश बघेल के कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व मंत्री ननकीराम कँवर भी पहुंचे. ननकीराम कँवर ने सभा को संबोधित भी किया. ननकीराम कँवर ने सीएम भूपेश बघेल के कामकाज की जमकर तारीफ की. पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कँवर ने सीएम बघेल की तारीफ करते हुए कहा कि आप अच्छा काम कर रहे हैं. कुछ बातें आपसे अकेले में मिलकर करना चाहूँगा.
रायपुर. सीएम भूपेश बघेल के कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व मंत्री ननकीराम कँवर भी पहुंचे. ननकीराम कँवर ने सभा को संबोधित भी किया. ननकीराम कँवर ने सीएम भूपेश बघेल के कामकाज की जमकर तारीफ की. पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कँवर ने सीएम बघेल की तारीफ करते हुए कहा कि आप अच्छा काम कर रहे हैं. कुछ बातें आपसे अकेले में मिलकर करना चाहूँगा. बता दें कि बीते कल कोरबा के घंटाघर चौक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक मंचीय कार्यक्रम था. लेकिन इस कार्यक्रम में जब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर पहुंचे तो लोगों के साथ कई कांग्रेसी भी चकित रह गए. यही नहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें सभा को संबोधित करने कहा. ननकीराम ने सभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले भूपेश बघेल का आभार जताया.
इसके बाद उन्होंने भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए कहा कि आप अच्छा काम कर रहे हैं. उम्मीद है आगे और भी अच्छा करेंगे. लेकिन उन्होंने मंच से यह कहकर सबको सोचने पर मजबूर कर दिया कि मैं अकेले में मिल कर आपसे अपनी बात कहूंगा. यहां कुछ कहूंगा तो प्रशासन में बैठे अधिकारी नाराज हो जाएंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि कोरबा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. आप तो यहां के वातावरण से वाकिफ हैं. मैं आपसे अकेले मिलकर बात करना चाहूंगा. मंच से सब कुछ नहीं कहना चाहता. आपने मुझे यहां पर बोलने के लिए आमंत्रित किया इसके लिए धन्यवाद. ननकीराम ऐसा कह रहे थे तो वहां मौजूद जनता के साथ कांग्रेसी नेता भी ठहाके लगा रहे थे. गौरतलब है कि ननकीराम कँवर बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. वे कांग्रेस सरकार आने के बाद से सीएम बघेल से कई बार मुलाकात कर चुके हैं चुके हैं. साथ ही कई बार पत्र भी लिख चुके हैं.