बस्तर में गरजे राहुल,कहा -हिंदुस्तान में 22 लोगों के पास उतना धन जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास ,मोदी जी 24 घण्टे इन 22 लोगों की मदद करते रहते हैं

जगदलपुर । बस्तर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “लाखों लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई। हर प्रदेश से गरीब लोग घर वापस लौटे । दिल्ली(केंद्र) की सरकार ने कोई मदद नहीं की, किसी की भी मदद नहीं की।

राहुल गांधी ने कहा पूरा कि पूरा फायदा 2-3 अरबपतियों को दे देते हैं।. हिंदुस्तान में 22 लोग हैं जिनके पास उतना ही धन है जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानी लोगों के पास है।पीएम मोदी 24 घंटा इन 22-25 लोगों की मदद करते रहते हैं