सर्वमंगला रेलवे फाटक से उरगा नहर मार्ग में बरसात तक भारी वाहनों के परिवहन पर लगा प्रतिबंध ,जानें वजह ,देखें एसडीएम का आदेश

कोरबा। सर्वमंगला रेलवे फाटक से उरगा नहर मार्ग तक डायवर्सन मार्ग के लगातार खराब होने के कारण एवं लगातार भारी वाहनों के आवागमन से जाम एवं दुर्घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने आगामी आदेश पर्यंत भारी वाहन एवं कोयला परिवहन को प्रतिबंधित कर दिया है।एसडीएम कटघोरा ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं।

मुख्य शहर हो, उपनगर या जिला, वैसे तो पूरे कोरबा की सड़कों और उनके किनार की मिट्टी पर भी कोयला लेकर दौड़ते भारी वाहनों का ही कब्जा है। पर फिलहाल सर्वमंगला से उरगा मार्ग पर फोकस करते हुए कटघोरा एसडीएम ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि इस मार्ग पर लगातार भारी दबाव रहता है, जिससे राहगीरों को परेशानी होती है। इसलिए इस सड़क का निर्माण बारिश के पहले पहले पूरा होना जरूरी है। इसलिए इस मार्ग पर यानी सर्वमंगला फाटक से उरगा के बीच मार्ग पर कोल ट्रांसपोर्ट और भारी वाहनों का आवागमन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है।