कटघोरा वनमंडल के इस गांव में नजर आया तेंदुआ,ग्रामीणों में मची दहशत,वन विभाग ने किया कानन पेंडारी से टीम बुला किया सुरक्षित रेस्क्यू …..

कोरबा । जिले के कटघोरा वनमंडल में लगातार तेंदुए की मौजूदगी से खलबली मची है । यहां ऐतमानगर वन परिक्षेत्र के ग्राम कोनकोना में एक खेत पर टहलते और आराम करते तेंदुआ नजर आया। वन विभाग ने बिलासपुर के कानन पेंडारी से प्रशिक्षित टीम बुलाकर सुरक्षित रेस्क्यू किया,तब जाकर वन अमले एवं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली ।

जानकारी अनुसार कुछ दिन पहले चैतमा वन परिक्षेत्र के राहा में तेंदुए की हत्या के बाद वन अमला अलर्ट मोड़ पर था । तेंदुए की लगातार मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग ने निगरानी करने कैमरे लगाए थे। जिसमें ऐतमानगर वन परिक्षेत्र के ग्राम कोनकोना में एक खेत पर टहलते और आराम करते तेंदुआ नजर आया।जिसे देख ग्रामीणों में दहशत मच गई । सूचना मिलते ही कटघोरा डीएफओ निशांत कुमार ने मोर्चा संभाला। वन विभाग ने बिलासपुर के कानन पेंडारी से प्रशिक्षित टीम बुलाकर सुरक्षित रेस्क्यू किया,तब जाकर वन अमले एवं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली ।
जहां उच्च अधिकारी के निर्देश पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।मौके पर
पशु चिकित्सक को भी बुलाया गया था ,जहां तेंदुए को भीषण गर्मी हीट स्ट्रोक के चलते बीमार होना बताया गया।