3 ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या का आरोप,NIA ने जगदलपुर की विशेष अदालत में दाखिल किया चार्जशीट….

जगदलपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हत्या के एक मामले में 3 माओवादियों के खिलाफ जगदलपुर के विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल किया है। इन माओवादियों पर तीन ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या का आरोप है।

मामला कांकेर जिले के मोरखनदी गांव का है, जहां माओवादियों ने ग्रामीणों का अपहरण करने के बाद जन अदालत लगाकर मोडेमार्का के जंगलों में निर्मम हत्या कर दी थी। मामले में माओवादियों की पहचान सन्नू राम अटलामी उर्फ सुनील, सुरेश कटलामी उर्फ कचलामी और शंकर नूरेटी उर्फ शंकर के रूप में की गई है।
एनआईए ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ ही यूए(पी) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। जिन 3 माओवादियों के खिलाफ एनआईए ने चार्जशीट दाखिल किया है, वे तीनों माओवादी क्रांतिकारी किशन समिति, महिला मुक्ति मंच, रेवोल्यूशनरी पीपुल्स सहित अन्य माओवादी संगठनों से जुड़े हैं।