न्यूयार्क ।T-20 क्रिकेट विश्वकप 2024 में गुरुवार को बड़ा उलटफेर हुआ है । अठारहवीं रैंक की विश्वकप की सह मेजबान देश यूएसए ने ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम डलास में आयोजित लीग राउंड के मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर ओवर में पाकिस्तान को 5 रनों से हराकर सुपर -8 में प्रवेश की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा दिया है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम यूएसए की शानदार गेंदबाजी के आगे 7 विकेट पर महज 159 रन बना सकी। जिसके जवाब में पाक गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के सामने अच्छी शुरूआत के बावजूद यूएसए की अनुभवहीन टीम बिखरती गई,लेकिन अंततः स्कोर की बराबरी करने में सफल रही। नतीजे के लिए एक एक ओवर का सुपर ओवर मैच हुआ। यहां यूएसए ने पाकिस्तान की खराब गेंदबाजी का फायदा उठाकर 18 रन जड़ दिए थे,जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम महज 13 रन ही बना सकी। इस तरह यूएसए ने लीग राउंड में ही पाकिस्तान जैसी आईसीसी रैंकिंग में छठवें नम्बर की टीम को हराकर इतिहास रच दिया। इस हार के साथ पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई हैं।