न्यूयार्क । टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में अब एक दिन से भी कम समय बचा है। खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक सभी को इस मुकाबले का इंतजार है।
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मुकाबला है, जो 09 जून, रविवार को खेला जाएगा. पिच के अलावा इस मैच में मौसम भी अहम भूमिका निभा सकता है। यहां जानें 9 जून को न्यूयॉर्क में कैसा रहेगा मौसम?
भारत बनाम पाकिस्तान वेदर रिपोर्ट
न्यूयॉर्क के नए नवेले नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस महामुकाबले की शुरुआत सुबह 10:30 बजे (भारतीय समय अनुसार रात 8 बजे) से होगी। मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी के अनुसार, टॉस के वक्त 40 से 50% बारिश की संभावना है। हालांकि, दोपहर 1 बजे बारिश की संभावना घटकर 10% हो जाएगी, लेकिन शाम 3 बजे फिर से 40% तक पहुंच सकती है।
9 जून को न्यूयॉर्क का मौसम
एक्यूवेदर के अनुसार, 9 जून, रविवार को बारिश की संभावना 42% है। तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है और ह्यूमिडिटी 58% रह सकती है। बारिश टॉस में देरी का कारण बन सकती है, लेकिन मौजूदा मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, मैच निर्धारित समय पर खेला जा सकता है।
भारत बनाम पाकिस्तान पिच रिपोर्ट
बारिश भारत-पाकिस्तान मैच में अहम भूमिका निभा सकती है, क्योंकि दोनों टीमें अभी इस नए मैदान की परिस्थितियों के अनुकूल हो रही हैं। न्यूयॉर्क में हुए भारत के पहले मैच में, भारतीय गेंदबाजों ने आयरलैंड को मात्र 96 रनों पर समेट दिया था। वहीं, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले मैच में भी कम स्कोर ही देखने को मिला, जो इस बात का संकेत देता है कि न्यूयॉर्क की नई पिचें गेंदबाजों की मदद कर रही हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान संभावित प्लेइंग इलेवन 👇
- भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, शिवम दूबे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
- पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आज़म (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, आज़म खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ/मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, अब्रार अहमद