कोरबा। उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2024-25 से राष्ट्रीय? शिक्षा नीति लागू करने की घोषणा कर दी है। विभाग ने इसे लेकर सभी विवि को पत्र जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि स्नातक में सेमेस्टर पद्धति से प्रवेश होगा। बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए और बीबीए में एनईपी लागू होगा। इन विभागों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को ग्रुप विषय के अनुसार ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही छात्रों को एन्हासमेंट कोर्स, वेल्यु एडड कोर्स और स्किल डेवलपमेंट कोर्स को भी पढ़ना है। उच्च शिक्षा विभाग ने एन्हासमेंट कोर्स का डिटेल जारी कर दिया है।
इसके अनुसार बीकॉम, बीबीए में पढ़ाई करने वाले छात्रों को एन्हासमेंट कोर्स के तहत पहले सेमेस्टर में पर्यावरण अध्ययन की पढ़ाई करनी होगी। इसी तरह बीएससी, बीसीए के छात्रों प्रथम सेमेस्टर में अंग्रेजी भाषा और बीए, बीएससी एचएम के छात्रों को हिंदी भाषा की पढ़ाई करनी होगी। वहीं उच्च शिक्षा विभाग विवि को अब तक नहीं मिला है कि वेल्यू एडड कोर्स और स्किल डेवलपमेंट कोर्स में छात्रों को क्या पढ़ना है, जबकि उच्च शिक्षा विभाग ने 18 जून से प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने आदेश जारी कर दिया है। इसके लिए यूनिवर्सिटी को पोर्टल तैयार करना है, पर इनके पास डाटा ही नहीं है। ऐसे में अगर उच्च शिक्षा विभाग समय से डाटा उपलब्ध नहीं कराता है तो निर्धारित तिथि में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू करना विश्वविद्यालयों के लिए मुश्किल होगा।
लिंक बनाकर देनी होगी एनईपी का लिंक
सभी विवि को पोर्टल पर एनईपी का लिंक बनाकर देनी है। पूरी जानकारी उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि सभी विश्वविद्यालय अपने पोर्टल में एनईपी का लिंक बनाएं। उसमें एनईपी से संबंधित पूरा पीडीएफ अपलोड करें। साथ ही एनईपी लिंक में 4 टैब हो। जिसमें अध्यादेश, निर्देश, सूचना, वीडियो, पीपीटी, एफएक्यू आदि की जानकारी अपलोड कर दी जाए। जिससे कॉलेज और छात्र समझ सकें। उच्च शिक्षा विभाग ने यूजी स्नातक सेमेस्टर सिस्टम के लिए भी एकेडमिक कैलेंडर में समय निर्धारित किया है। इसमें एनईपी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्रों की आंतरिक परीक्षा का भी नंबर जुड़ना है।
ऐसा होगा परीक्षा का शेड्यूल
ऐसे में पहली आंतरिक परीक्षा 21 से 23 अगस्त के बीच होगी। वहीं दूसरी आंतरिक परीक्षा 24 से 26 सितंबर के बीच देनी होगी। वहीं सेमेस्टर परीक्षा के पहले 11 से 20 नवंबर के बीच प्रायोगिक परीक्षा होगी। 21 से 27 नवंबर तक लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए समय मिलेगा। सेमेस्टर परीक्षा 28 नवंबर से शुरू होगी। इसके बाद छात्रों को इंटर्नशिप के लिए भेजा जाएगा। परीक्षा परिणाम 31 दिसंबर 2024 को जारी होगी।
18 से शुरू होना है एडमिशन पर नहीं आया सिलेबस
उच्च शिक्षा विभाग ने कहा है कि 18 जून से विश्वविद्यालय के पोर्टल से प्रवेश प्रकिया शुरू होगी। कुलपति के विशेष अनुमति से 14 अगस्त तक प्रवेश होगा। 1 जुलाई से नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। अब ऐसे में उच्च शिक्षा विभाग ने अभी तक एनईपी का सिलेबस भी विश्वविद्यालयों को उपलब्ध नहीं कराया है। छात्रों को पहले सेमेस्टर में क्या-क्या पढ़ाया जाना है, ये शिक्षकों को भी नहीं पता। ऐसे में छात्रों को पढ़ा पाना इस बार शिक्षकों के लिए भी मुश्किल हो रहा है।