उर्जानगरी में किराए में चल रहे अटल आवास , मकान मालिक और महिला किराएदार में मारपीट ,महिला जेल दाखिल ,जानें पूरा मामला ….

कोरबा । जिले में सरकारी योजनाओं की धज्जियां उड़ाई जा रही है। नगर निगम से लेने के बाद पिछले कई साल से अटल आवास को किराए पर संचालित किया जा रहा है। आवास में किराए को लेकर मकान मालिक और किराएदार के बीच जमकर मारपीट हुई।

घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र के शारदा विहार अटल आवास की है।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से दोनों पक्षों को थाने लेकर गई। थाने में भी दोनों पक्ष जमकर हंगामा मचाने लग गए। वहीं दोनों पक्ष भिड़ गए।कोरबा में अटल आवास में किराएदार और मकान मालिक के बीच विवाद हो गया।
कोरबा में अटल आवास में किराएदार और मकान मालिक के बीच विवाद हो गया।

किराए में चल रहे अटल आवास

दरअसल, शारदा विहार अटल आवास में हजारों की संख्या में BPL कार्डधारियों को नगर निगम ने अटल आवास दिया है, लेकिन इस योजना को लोग पलीता लगा रहे हैं। अटल आवास मिलने के बाद लोग उसे किराया पर दे रखे हैं, जहां 15 साल से 2000 तक किराया वसूलते हैं। इसी बात को लेकर 2 पक्षों में मारपीट हुई है।

नजीत कौर नाम की महिला ने किया कब्जा

लक्ष्मण जायसवाल का कहना है कि शारदा विहार अटल आवास में उसका क्वार्टर है, जिसे मनजीत कौर नाम की महिला ने कब्जा कर रखा है। इसकी शिकायत पहले भी मणिपुर चौकी पुलिस से की गई थी, जहां दोनों पक्षों के बीच शिकायत के बाद कार्रवाई भी की गई थी।
पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश किया
जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

कब्जाधारी महिला से हुआ विवाद

लक्ष्मण जायसवाल का आरोप है कि वह क्वार्टर को खाली कराने शारदा विहार पहुंचा था। इस दौरान कब्जाधारी मनजीत कौर नाम की महिला से विवाद हो गया। दोनों लोग एक दूसरे पर मारपीट पर उतारू हो गए हैं।

महिला को भेजा गया जेल

मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में हंगामा मचाने वाली महिला मनजीत कौर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां जमानत के अभाव में जेल दाखिल कर दिया गया है।