दिल्ली । NEET पेपर लीक मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। कथित गड़बड़ी की जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए आरोपियों ने पुलिस के सामने NEET पेपर लीक के लिए पैसे के लेनदेन और सेफ हाउस की बात कबूल की है।
14 लोगों की गिरफ्तारी?
दूसरी तरफ बिहार आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के सामने भी सनसनीखेज इकबालिया बयानों से इस साल मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में बड़ी चूक का संकेत मिला है। संदिग्धों ने अपने इकबालिया बयान में कहा कि उम्मीदवारों ने NEET पेपर लीक करने के बदले में 30 लाख रुपए से अधिक की अधिक कीमत दी थी।
जवाबदेही तय की जाएगी और चूक की प्रकृति के आधार पर कार्रवाई की जाएगी-धमेंद्र प्रधान
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि किसी भी परीक्षा के आयोजन में किसी भी तरह की गड़बड़ी या अनियमित की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा हर पहलू पर गौर किया जा रहा है। जवाबदेही तय की जाएगी और चूक की प्रकृति के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो एनटीए (NTA) की जवाबदारी भी तय की जाएगी।