नई दिल्ली: अगर आप ट्रेन से कहीं सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपको अपनी ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस बहुत ही आसानी से पता चला जाएगा. आप घर बैठे WhatsApp के जरिए ही यह पता लगा सकते हैं कि आपकी ट्रेन कहां तक पहुंची है और कितना लेट चल रही है. इसके अलावा आप आप WhatsApp के जरिए PNR स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. बता दें सर्दियों के दिनों में यात्रियों को ट्रेन लेट होने की वजह से स्टेशन पर लंबा इंतजार करना पड़ता है तो अब आपको इस टेंशन से छुट्टी मिल जाएगी. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे चेक कर सकते हैं-
>> सबसे पहले अपने फोन में Railofy का वाट्सऐप नंबर (+91-9881193322) सेव कर लें.
>> इसके बाद WhatsApp ओपन करके Railofy के नंबर पर टैप करके चैट विंडो को ओपन करें.>> चैट विंडो में अपने 10 डिजिट का PNR नंबर टाइप करके Railofy के नंबर पर भेजें.
>> इसके बाद Railofy PNR नंबर पर दर्ज ट्रेन की रनिंग स्टेटस के बारे में आपको जानकारी देता रहेगा.
>> इसके लिए सबसे पहले आपको MakeMyTrip का WhatsApp नंबर (+91-7349389104) अपने फोन में सेव करना होगा.
>> इसके बाद WhatsApp ओपन करके MakeMyTrip के नंबर पर टैप करके चैट विंडो को ओपन करें.
>> चैट विंडो में अपने 10 डिजीट का PNR नंबर टाइप करके MakeMyTrip के नंबर पर भेजें.
>> इसके बाद MakeMyTrip PNR नंबर पर दर्ज ट्रेन की रनिंग स्टेटस के बारे में आपको जानकारी देता रहेगा.
आपको बता दें अब से रेलवे के पूछताछ नंबर 139 पर फोन करने या फिर इंटरनेट के जरिए जानकारी लेने की जरूरत नहीं रह जाएगी. भारतीय रेलवे ने ग्राहकों को वॉट्सऐप पर यह सुविधा देने के लिए मेक माय ट्रिप के साथ साझेदारी की है.
हो रहा सीमित ट्रेनों का संचालन
कोरोनाकाल (COVID-19) में भारतीय रेल सीमित ट्रेनों का ही परिचालन कर रही है. लंबी दूरी वाली लोकप्रिय ट्रेनों को रेलवे स्पेशल बनाकर चला रही है. साथ ही, सबसे व्यस्त रूटों पर क्लोन स्पेशन ट्रेनों का भी परिचालन किया जा रहा है.
