बोले द्विवेदी राजस्व ग्राम को ही विलोपित कर दिया, यह गलती इस बार न हो
कोरबा। वॉर्ड परिसीमन के कार्य में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को मौका स्थल में जाकर सीमा तैयार करते समय स्थानीय जनप्रतिनिधि/मुखिया की उपस्थिति अनिवार्य करने और ग्राम दादरखुर्द को एक अलग वॉर्ड करने के संबंध में कलेक्टर को दादरखुर्द ग्राम विकास समिति, दादरखुर्द मानिकपुर के अध्यक्ष कृष्णा द्विवेदी के द्वारा पत्र लिखा गया है।
कलेक्टर को अवगत कराया गया है कि वार्डों का परिसीमन कार्य में संबंधित कर्मचारियों द्वारा स्थल निरीक्षण किये बिना ही निगम के नक्शे में ही चतुर्सीमा तैयार कर वार्ड का विभाजन कर दिया जाता है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण ग्राम दादरखुर्द है जो कि अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से ही राजस्व ग्राम है। वर्तमान में नगर पालिक निगम द्वारा गाँव के नाम को ही विलोपित करते हुए सम्पूर्ण गाँव के बस्ती के अंदर को ही दो भागों में बाँटकर वार्ड क्रमांक 30 एवं वार्ड क्रमांक 31 कर दिया गया है। इसके परिणाम स्वरूप वॉर्ड का सम्पूर्ण विकास बाधित हो गया है। एक गाँव, एक बस्ती, एक मोहल्ला को दो भागों में बाँट देने का खामियाजा विगत 15 वर्षो से ग्राम दादरखुर्द भुगत रहा है। गाँव को दो हिस्सों में बाँटने के साथ-साथ निगम द्वारा ग्राम दादरखुर्द को दो जोन कोसाबाड़ी एवं निहारिका जोन में भी बाँट दिया गया है। काफी पुराना राजस्व ग्राम होने के बावजूद भी नगर निगम की लापरवाही के कारण गाँव का नाम निगम क्षेत्र से विलोपित कर दिया गया है। उक्त संबंध में कई बार आवेदन दिया गया किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गयी। वर्तमान परिसीमन के अंतर्गत कलेक्टर से आग्रह किया गया है कि राजस्व ग्राम दादरखुर्द के परिसीमन के समय ग्रामवासी/जनप्रतिनिधि की उपस्थिति अनिवार्य करते हुए उक्त कार्य को निष्पादित करें ताकि गाँव का विकास कार्य बाधित न हो। वर्तमान परिसीमन में ग्राम दादरखुर्द को एक अलग वार्ड बनाते हुए सारी विसंगतियों को दूर करने की कार्रवाई की जाये।
निकाय चुनाव से पहले वार्डों का होना है परिसीमन
राज्य में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। शासन के निर्देशानुसार वार्डों में पिछले 5 वर्षों में बढ़ी आबादी के आधार पर नये सिरे से परिसीमन किया जाना है जिससे निश्चित तौर पर वार्डों की संख्या भी बढऩा संभावित है। ऐसे में परिसीमन के दौरान सावधानी बरते जाने की आवश्यकता है ताकि दादरखुर्द जैसी समस्या न होने पाये।